बागेश्वर : भालू के हमले में पोस्टमास्टर की मौत, SDRF ने किया शव रेस्क्यू

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • भालू के हमले में पोस्टमास्टर की मौत, SDRF ने किया शव रेस्क्यू

बागेश्वर- जनपद के सामा-मुनस्यारी मार्ग पर मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना में 20 वर्षीय युवक यश शर्मा की मौत हो गई। मूल रूप से महेन्द्रगढ़, पानीपत (हरियाणा) निवासी यश वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था और आज सुबह डाक वितरण हेतु साइकिल से निकला था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ स्कूली बच्चों से भरी बस पर गिरा मलबा

बताया गया कि मार्ग पर चलते समय अचानक एक जंगली भालू उसके पीछे लग गया। भालू को देखकर यश घबरा गया और उसकी साइकिल अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गिरने के तुरंत बाद भालू ने उस पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लेखक और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ललित मोहन रयाल की कलम से .. जहाँ गीत और पुराण एक ही बात दोहराते हैं

घटना की सूचना मिलने पर SDRF टीम कपकोट पोस्ट से उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल रवाना हुई। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर खाई में उतरकर शव को बरामद किया और स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस को सौंपा.घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग से भालू की गतिविधियों पर निगरानी और रोकथाम के लिए कदम उठाने की मांग की जा रही है। SDRF की तत्परता से शव को सुरक्षित निकालकर आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले किया गया।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें