उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

देहरादून, 28 जुलाई। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, इन जिलों में कहीं-कहीं भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है, जिससे भूस्खलन, सड़क बंद होने और निचले इलाकों में जलभराव जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बडी खबर): सहस्त्रधारा कारलीगाड़ में बादल फटा, दो लोग लापता

वहीं, अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से यात्रा न करने की अपील की है। खासकर संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें