नैनीताल- उत्तराखंड में नैनीताल का मिल्की वॉटरफॉल यानी ‘दुध्या झरना’ इनदिनों पर्यटकों की पहली पसंद बनते जा रहा है । कोरोना काल के बाद पर्यटकों की कमी अब धीरे धीरे पूरी हो रही है, जिससे वन विभाग की अर्थव्यवस्था सुधर रही है । पर्यटन नगरी नैनीताल से छह किलोमीटर दूर कालाढूंगी रोड में बने मिल्की वाटर फॉल को देखने के लिए पर्यटक खिंचे चले आ रहे हैं । इस वॉटरफॉल का निर्माण 2005 से शुरू होकर 2006 में पूरा हुआ था । इसके पीछे आई.एफ.एस.मनोज चंद्रन जो तत्कालीन डी.एफ.ओ.थे उनकी सोच थी । शुरू में तो ये धीमी गति से पर्यटकों की पसंद बना, लेकिन इसका दौरा करने वालों की पसंद के कारण ये लोकप्रिय होता चला गया । इसका सोर्स श्रोत(स्प्रिंग)है जिससे सरिता ताल झील में पानी भरता है और वही पानी ओवरफ्लो होकर इस झरने का रूप लेता है ।
अल्मोड़ा- DM अल्मोड़ा की ये अपील, मानोगे तो काम ही आएगी

वन विभाग ने इसे वुडलैंड वॉटरफॉल का नाम दिया लेकिन इसकी सूरत ने इसे मिल्की वॉटरफॉल ‘दूधिया झरना’ का नाम दे दिया । झरने में प्रवेश के लिए 5 वर्ष से ऊपर आयु के व्यक्ति के लिए ₹50/= प्रति व्यक्ति टिकट रखा गया है । आरक्षित वन क्षेत्र होने के कारण यह वन विभाग के अंडर आता है । बरसातों में बेहद खूबसूरत लगने वाले इस वाटरफॉल ने वर्ष 2019-20 में पर्यटकों से लगभग 90 लाख रुपया कमाया था। फॉल में प्रवेश के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जिसमें कोरोना काल के कारण कुछ अन्य नियमों को जोड़ा गया है । पर्यटक यहां आना बहुत पसंद करते हैं और दोबारा आने की बात करते हैं ।

आम आदमी पार्टी ने सीएम त्रिवेंद्र रावत से मांगा इस्तीफा, कहीं यह बड़ी बात

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
2 thoughts on “नैनीताल- सरोवर नगरी का यह वाटरफॉल करेगा आपको रोमांचित, एक बार अवश्य देखें”
Comments are closed.
Toilet facilities very poor please consider it is as a request. Jagati ji thora sa tourist ko toilet ki suvidha uplabdh karane ki bat bhi officers se ker ligiye . Best rahega tourism ke liye. And one suggestion register also provide there so that officers know about ….
OKY THX