dm almora nitin

अल्मोड़ा- DM अल्मोड़ा की ये अपील, मानोगे तो काम ही आएगी

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा- जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आम लोगों से अपील की है कि सभी लोग दो गज की दूरी, मास्क अनिवार्य पहनना और समय-समय पर सेनेटाइज एवं अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ रखे ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सकें। उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस संक्रमण से बचा जा सकता है, इस लिये प्रत्येक व्यक्ति को स्वंय ही जागरूक होना होगा। उन्होने कहा कि सभी के सामुहिक प्रयासों से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है।

आम आदमी पार्टी ने सीएम त्रिवेंद्र रावत से मांगा इस्तीफा, कहीं यह बड़ी बात


जिलाधिकारी ने लोगो से यह भी अपील की है कि वे बेवजह घरों से न निकलें और न ही कंही अनावश्यक भीड़ एकत्रित करें। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि वे नियमों को उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्होने सभी लोगो से अनुरोध किया है कि मास्क के माध्यम से नांक व मुंह को अच्छी तरह से ढकें व अपना स्वंय का ध्यान रखे। जिलाधिकारी ने कहा कि आज सभी देश के डाक्टर व वैज्ञानिक कोरोना की दवाई की खोज में लगे हैं उम्मीद जताई है कि कुछ समय में कोविड-19 संक्रमण की दवाई मिल सकती है। लेकिन हमें दो गज की दूरी और मास्क को अनिवार्य रूप से पहनना होगा जिससे हमें संक्रमण को फैलने से रोक सकें। उन्होने छोटे-बडे व्यवसायिक, प्रष्ठिानों, रेडी, ठेली वालो से भी अपील की है कि वे ग्राहको को मास्क व दो गज की दूरी की अहमियत से लोगों का समझाये। जिलाधिकारी ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को अगर कोरोना के लक्षण महसूस होते हैं तो वे तत्काल चिकित्सालय में सम्पर्क करें और अपना कोविड टेस्ट करायें जिससे संक्रमण अन्य लोगों मे न फैले।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- परीक्षित बिष्ट ने पाया 13 वां स्थान, माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा..
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) पांच मई से बदल सकता है मौसम का मिजाज

कुमाऊं- कोरोना के इलाज में आ रही कोई समस्या तो करें फोन, CM के जनसंपर्क अधिकारी के इस हेल्पलाइन नंबर पर
                                     

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां पिता- पुत्र डूबे, परिजनों में हड़कंप

जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायो को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को कोविड-19 संक्रमण के बारे में लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक करने के भी निर्देश दिये है। उन्होने उप जिलाधिकारियो को भी लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करना व नियमों का पालन न करने पर समय-समय पर अभियान चालान करने के निर्देश दिये गये थे।

हल्द्वानी- DM ने दिए IRT टीमों को निर्देश, एंबुलेंस उपलब्ध ना होने पर रोगी के परिवार जन स्वयं के वाहन से आ सकते हैं चिकित्सालय

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments