नैनीताल : नैनीताल विंटर कार्निवाल का भव्य समापन देश के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटकों के साथ ही उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों द्वारा इसमें बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों एवं उनकी मंशा के अनुकूल उत्तराखंड राज्य में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने हेतु 7 वर्ष के उपरांत नैनीताल विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया।वर्ष 2025 का यह आयोजन 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित किया गया। कार्निवाल के अंतर्गत प्रथम दिन 22 दिसंबर को नैना पीक तक ट्रैकिंग का आयोजन कर इसकी सुरुवात की गई।
कार्निवाल के दूसरे दिन 23 दिसंबर को कार्निवाल झांकी, फूड कार्निवाल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। झांकी में राज्य व देश की समृद्ध कला एवं संस्कृति की संयुक्त झलक देखने को मिली। इसके पश्चात सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक गोविद दिगारी, खुशी जोशी, नीरज मिश्रा, राकेश खनवाल, राजुला मालूसाही की गाथा के साथ ही स्टार कलाकार चारु सेमवाल, परमिश वर्मा द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्निवाल के तीसरे दिन उत्तराखंड के स्थानीय कलाकार तथा सांस्कृतिक दलों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें उत्तराखंड स्टार कलाकार इंदर आर्य, गिरीश बरगली, किशन महिपाल द्वारा संस्कृति संध्या में प्रस्तुति दी गई। हजारों दर्शकों, पर्यटकों द्वारा इसका आनंद लिया गया। सभी इनकी रंगारंग प्रस्तुति पर झूम उठे।
24 दिसम्बर को कहानियों का कोना विद पंकज जीना ने प्रस्तुति दी। स्टार नाइट में उत्तराखंड के स्टार कलाकार पवनदीप राजन एवं बॉलीवुड कलाकार बी प्राक ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दोनों सुपर स्टारों द्वारा अपने गीतों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, विशेष तौर पर विभिन्न राज्यों से पर्यटक इनकी प्रस्तुतियों पर खूब उत्साहित व झूम उठे।
25 दिसम्बर को उत्तराखंड के स्थानीय बेस्ट डांसर एंड सिंगर आफ नैनीताल प्रतियोगिता आयोजित की गई। उत्तराखंड स्टार फौजी ललित मोहन जोशी, दर्शन फर्स्वाण, स्वाति भट्ट, पुष्कर मेहर, हिमनाद की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही टीम श्रेय खन्ना एवं पाण्डवाज बैंड द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। 26 दिसम्बर को श्रीमान आयुक्त कुमाऊ क व ऍम डी kmvn के साथ शहर के 200 से अधिक लोगों ने बिरला चुंगी से श्री कैंचीधाम तक टेकिंग कर विंटर कार्निवाल का समापन किया गया।
इन आयोजित कार्यक्रम के दौरान अल्मोड़ा,चंपावत बागेश्वर,पिथौरागढ़,
उधम सिंह नगर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही देश के विभिन्न कोने-कोने से आने वाले पर्यटकों ने भी बड़ी उत्साह से इसका आनंद लिया। इस कार्यक्रम को देखते हुए कई पर्यटकों द्वारा अपना नैनीताल रुकने का समय बढ़ाया तथा यहॉं की संस्कृति,विविधता को समझा। अनेक पर्यटकों के द्वारा यह भी कहा कि वह अगले वर्ष में इसी माह इस आयोजन में पुनः आएंगे।
विंटर कार्निवाल में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही दीपदान,झांकी,रिंगाटा, विंटर लाइन फोटोग्राफी, नगर के बच्चों के बीच प्रतियोगिता कार्यक्रम के जरिए भी नगर में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने व पर्यटकों में उत्साह बढ़ाने के अवसर प्राप्त हुए।
स्थानीय होटल व्यवसायियों द्वारा फूड स्टाल लगाकर तथा कार्निवाल में आने वाले लोगों,पर्यटकों को राज्य के पारंपरिक उत्पादन का भोजन कराया गया ।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों को अवसर प्रदान करने हेतु पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
मुख्य मंच पर पवनदीप राजन,पांडवाज,चारु सेमवाल, हिमनाथ आदि उत्तराखंड से जुड़े प्रतिभाओं को मंच देकर उन्हें अपने अपने प्रतिभाओं से जनता को जोड़ने का अवसर दिया गया।
देश के कोने-कोने से आने वाले पर्यटकों के लिए बॉलीवुड के सिंगर को भी स्थान दिया गया। इस प्रकार प्रयास किया गया की विविधता बनी रहे। यह भव्य कार्यक्रम अत्यंत कम समय में एक सप्ताह तैयारी में किया गया। कार्यक्रम को करने में जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल बैंक, सेंचुरी पेपर मिल, पाल ग्रुप होटल एसोसिएशन स्थानीय व्यापारियों,जनपद के उद्योगपतियों व्यापारियों एवं स्थानीय जनता का योगदान मिला।
सात सालों से रुकी परंपरा को पुनः प्रारंभ होने पर सभी लोग प्रसन्न नजर आए। इस आयोजन से नगर में व्यापारिक गतिविधियां भी बड़ी है। पर्यटकों का आगमन बड़ा है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर राज्य में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के अपने सकल्प को पुष्ट किया।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने अवगत कराया की शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने हेतु जनपद में आगामी जनवरी,फरवरी एवं मार्च माह में विभिन्न पर्यटन गतिविधियां से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कराया जाएगा। जिसमें पुष्प प्रदर्शनी,बर्ड वाचिंग,एस्ट्रो इवेंट आदि कार्यक्रमों को भव्यतापूर्वक संपन्न किया जाएगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



नैनीताल :(बड़ी खबर) विंटर कार्निवाल का भव्य समापन साथ ही शीतकालीन पर्यटन का आगाज, बनाई गई रूपरेखा
नैनीताल :(बड़ी खबर) पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, अभियोग हुआ दर्ज
उत्तराखंड: यहाँ लापता होमगार्ड का शव खाई से हुआ बरामद
उत्तराखंड: पीपलकोटी से सीएम धामी का बड़ा ऐलान, स्थानीय उत्पाद और पर्यटन को मिलेगी नई रफ्तार
नैनीताल :(दुखद) यहां गुलदार ने महिला को मार डाला
देहरादूनवासियों के लिए बड़ी राहत! संडे बाजार अब शहर से बाहर, जानें कहां लगेगा
उत्तराखंड : यहां SSP ने महिला सब इंस्पेक्टर को किया निलंबित
उत्तराखंड: यहां एक उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबल को निलंबित
देहरादून :(बड़ी खबर) इन जिलों में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट
हल्द्वानी: नैनीताल रोड पर भीषण सड़क हादसा, टेम्पो और पांच स्कूटी ठोकी 
