लालकुआं :(बड़ी खबर) तहसील में अव्यवस्थाओं का बोलबाला

खबर शेयर करें -

लालकुआं :(बड़ी खबर) तहसील में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, जिम्मेदार गायब, शौचालय की बदबू से महक रहा तहसील

लालकुआं : वर्ष 2005 में अस्तित्व में आई लालकुआं तहसील समय के साथ बेहतर होने के बजाय अव्यवस्थाओं का गढ़ बनती जा रही है। लगभग 50 गांव की इस तहसील में हालत बहुत बुरे हैं, दूर-दूर से आने वाली जनता यहां अधिकारियों के चक्कर काटने पर मजबूर है। सामान्य आधार कार्ड बनाने से लेकर पंचायत सेक्रेटरी से काम करवाने तक लोग धक्के खा रहे हैं। तहसील में जिम्मेदार अधिकारियों की भी कमी है। सरकार जन समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न योजनाएं चल रही है।

लेकिन उन योजनाओं का क्रियान्वयन तहसील से होकर गुजरता है, ऐसे लोगों का तहसील के प्रति नजरिया नकारात्मक होना व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, लालकुआं नगर पंचायत के प्रथम नागरिक नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी इसके खुद गवाह है, जब फरियादी तहसील से लौटकर उनके पास पहुंचा, जिसको लेकर खुद अध्यक्ष तहसील परिसर पहुंचे, जहां आधार कार्ड सेंटर की व्यवस्थाओं का नजारा भी देखने को मिला। इसके अलावा तहसील के दूसरे माले में बना शौचालय पुर तहसील क्षेत्र में बदबू फैल रहा था। एसडीएम और तहसीलदार के दरवाजे बंद थे, ऐसे में भला फरियादी कहां जाएं। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र लोटनी ने बताया कि बेवजह जनता परेशान हो रही है जल्द वह जिलाधिकारी से मिलकर यहां की सारी व्यवस्थाओं से अवगत कराएंगे। इसके अलावा यहां तहसीलदार और उप जिला अधिकारी लगातार बैठे हैं इस पर भी मांग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  जर्मनी से आया 6 करोड़ का 'झाड़ू'! देहरादून की सड़कें अब मिनटों में होंगी साफ
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) कक्षा 11 की नाबालिग छात्रा के साथ होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला आया सामने

वहीं दूसरी तरफ उपजिला अधिकारी (न्यायिक) रेखा कोहली का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उनका नंबर स्विच ऑफ आया। जबकि उपजिला अधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह ने बताया कि वर्तमान समय में लालकुआं तहसीलदार के पास नैनीताल तहसील का भी चार्ज है लिहाजा हुआ सप्ताह में तीन दिन लालकुआं बैठते हैं इसी प्रकार उप जिलाधिकारी रेखा कोहली भी सप्ताह में दो दिन लालकुआं तहसील में बैठती है।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें