हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र 14 दिसंबर 2022 को सड़क सड़क हादसे में जान गवाने वाले लालकुआं निवासी डिप्टी रेजर के परिजनों को न्यायालय नें बीमा कंपनी को 1,44,07,268 रुपये (एक करोड़ चवालीस लाख सात हजार दो सौ अड़सठ रुपये) प्रतीकर धनराशि देने का दिया आदेश है।
बताया जा रहा है कि हल्दूचौड़ गुमटी निवासी होमेन्द्र कुमार मिश्रा डिप्टी रैंजर, हल्द्वानी वन प्रभाग 14 दिसंबर 2022 को अपनी मोटरसाइकिल से लालकुआं से हल्द्वानी की ओर अपनी ड्यूटी को जा रहे थे।
जहाँ इंडियन ऑयल डिपो गुमटी के पास हाईवे पर पीछे से तेजी व लापरवाही से आ रही हौंडा सिटी कार के चालक नें होमेन्द्र कुमार मिश्रा की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में होमेन्द्र कुमार मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए, और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी द्वारा कोतवाली लालकुआं में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिस पर पुलिस द्वारा विवेचना उपरान्त कार चालक के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया.।
मृतक के परिजनों / याचीगण की तरफ से एडवोकेट प्रदीप लोहनी नें न्यायालय में पेरवी की एवं प्रस्तुत किये गए साक्ष्य से साबित किया कि उक्त दुर्घटना कार चालक की तेजी व लापरवाही के कारण ही घटित हुई.
मामले के सभी चारों पक्षकारों को सुनने के बाद मोटर दुर्घटना प्रतीकर ट्रिब्यूनल / द्वितीय अपर जिला जज, हल्द्वानी श्रीमती नीलम रात्रा नें विपक्षी संख्या 3 बीमा कंपनी को आदेशित किया कि वह मृतक के परिजनों / याचीगण को आदेश की तिथि से एक माह के अंदर 1,44,07,268 रुपये (एक करोड़ चवालीस लाख सात हजार दो सौ अड़सठ रुपये) अदा करें. न्यायालय द्वारा मृतक डिप्टी रेंजर की परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के आदेश के बाद परिवार ने राहत की सांस ली है।
मृतक डिप्टी रेंजर होमेन्द्र मिश्रा हल्द्वानी डिवीजन के छकाता रेंज में तैनात थे लालकुआं फॉरेस्ट कंपाउंड अपने सरकारी आवास से ड्यूटी को जा रहे थे जहां सड़क हादसे में मौत हुई थी. परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां और एक बेटा है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: छोटा कैलाश मंदिर में महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश
उत्तराखंड: पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मीना शर्मा ने रुद्रपुर कोतवाली में धरना दिया
उत्तराखंड: यहाँ पेड़ पर चढ़कर चारा काट रही महिला को करंट लगा, मौके पर मौत !
उत्तराखंड :(बड़ी खबर) इस जिले में कल छुट्टी के आदेश
उत्तराखंड मे यहाँ हिली धरती, जनहानि की खबर नहीं
उत्तराखंड: यहाँ दुकान मे लगी आग, दो लाख रुपये का नुकसान
उत्तराखंड: यहाँ सीजन की दूसरी बर्फबारी, सैलानी और स्थानीय खुशी से झूम उठे
उत्तराखंड: CM धामी के नेतृत्व में पहली बार UCC दिवस, महिलाओं और बच्चों के अधिकार हुए मजबूत
उत्तराखंड : यहां स्कूली छात्रों पर जानलेवा हमला, सरिया से सिर फोड़ा, चौदह टांके लगे
हल्द्वानी: यहां ट्रेन से कटकर युवक की मौत 
