Champawat News: चंपावत जनपद के रितिक भंडारी का चयन, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाले डिफेंस कॉरेस्पोंडेंस कोर्स 2025 के लिए हुआ है। इस वर्ष उत्तराखंड से मात्र एक पत्रकार के रूप में उनका चयन हुआ है। डीसीसी के लिए देशभर से करीब 35 युवा पत्रकारों का चयन हुआ है , जिसमें उत्तराखंड से चंपावत के युवा रितिक का नाम भी शामिल है। इस दौरान वो एक महीने के लिए सेना के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगे।
यह प्रतिष्ठित कोर्स देशभर के चुनिंदा युवा पत्रकारों के लिए आयोजित किया जाता है, जिसमें रक्षा, सुरक्षा और सामरिक विषयों की व्यावहारिक जानकारी दी जाती है। 30 दिनों तक चलने वाले इस कोर्स में प्रतिभागियों को थल सेना, वायु सेना, नौसेना के बारे में अध्ययन और प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। कोर्स के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ अधिकारियों के साथ संवाद जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। यह कोर्स पत्रकारों को रक्षा नीति, संचालन और रणनीति की बेहतर समझ प्रदान करता है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें