कुंभकरण को नींद से उठा कर किया अनोखा विरोध. क्या जागे नीद से कुंभकरण?

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

क्या प्रदेश सरकार कुंभकरण की नींद सोई है? यही जताने के लिए उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसमें स्थानीय लोगों ने सरकार रूपी कुंभकरण बनाकर उसको वाद्य यंत्रों को बजाकर जगाना चाहा..

Haldwani-कुंभकरण को नींद से उठा कर किया अनोखा विरोध. क्या जागे नीद से कुंभकरण?

बढ़े हुए सर्किल रेट के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हल्द्वानी क्षेत्रीय सँघर्ष समिति ने आज धरने के 35वे दिन अनोखा विरोध जताया, सँघर्ष समिति ने प्रदेश सरकार का कुम्भकर्ण का पुतला बनाकर उसे नींद से जगाने की कोशिशें की, हल्द्वानी में पिछले 35 दिनों से बुद्ध पार्क में सर्किल रेट के विरोध में बैठे हल्द्वानी क्षेत्रीय संघर्ष समिति में लोगों ने राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और सरकार से तत्काल बढ़ाए गए सर्किल रेट को वापस लेने की मांग की. आंदोलन कर रहे लोगों ने एक सुर में राज्य सरकार द्वारा बढ़ाए गए सर्किल रेट के विरोध करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो सर्किल रेट बढ़ाया गया है उस वजह से अब आम आदमी का जमीन लेकर घर बनाने का सपना सपना ही रह गया है। लिहाज़ा सरकार मूक दर्शक बन खड़ी है और सरकार कुम्भकर्ण की तरह गहरी नींद सो रही है। लिहाज़ा उसे जगाने का प्रयास किया जा रहा है, अगर सरकार अभी भी नींद से नही जागी तो हलद्वानी सँघर्ष समिति औऱ कोई कठोर कदम उठाने से पीछे नही उठेंगे.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: इस साल इस दिन मनाया जाएगा इगास बग्वाल, जानें इसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व
हल्द्वानी कि बुधपार्क में प्रदर्शन करते लोग
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें