कैसे पहुंची 161 जैलेटिन छड़ें स्कूल के पास,पूरा मामला खुलकर आया सामने.
अल्मोड़ा- अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डभरा के पास झाड़ियों में मिली 161 जैलेटिन ट्यूबों से फैली सनसनी को अल्मोड़ा पुलिस ने सिर्फ कुछ ही दिनों में सुलझा लिया है। प्रारम्भिक जांच से लेकर आरोपी की गिरफ्तारी तक पुलिस की तेज़ और सटीक कार्रवाई ने न केवल संभावित खतरा टाल दिया, बल्कि पूरे प्रकरण की परत-दर-परत सच्चाई भी सामने ला दी है।
कैसे खुली 161 जैलेटिन ट्यूबों की गुत्थी?⤵️
21 नवंबर की रात स्कूल के पास झाड़ियों में विस्फोटक सामग्री मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। मामला गंभीर था, इसलिए एसएसपी देवेंद्र पींचा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एएसपी हरबंस सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के नेतृत्व में चार विशेष टीमें गठित कीं। इस दौरान बम डिस्पोज़ल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, एलआईयू, IRB और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस की जांच ने पकड़ा असली दोषी⤵️
तेज़ पड़ताल के बाद पुलिस ने मंगलवार को प्रशांत कुमार बिष्ट (35), निवासी गरसारी, पाटी चंपावत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि 2016–17 में वह तीन किलोमीटर सड़क निर्माण का ठेकेदार था।
साल 2018 में सड़क निर्माण के दौरान चट्टान मिलने पर उसके सहयोगी लवी ने कहीं से जैलेटिन ट्यूबों की व्यवस्था की थी। काम पूरा होने के बाद विस्फोटक सामग्री किराये के कमरे में ही पड़ी रह गई। आरोपी ने बताया कि वह 6–7 साल से किराये का कमरा खाली नहीं कर पाया था। जून 2025 में मकान मालिक हिम्मत सिंह ने उसे संपर्क किया, लेकिन वह नहीं आया। मजबूर होकर मकान मालिक ने ताला तोड़कर कमरे की सफाई कराई। मजदूरों ने कमरे से निकला पुराना समान-including जैलेटिन ट्यूब- अनजाने में झाड़ियों में फेंक दिया। मकान मालिक व मजदूरों को इसके विस्फोटक होने की जानकारी तक नहीं थी।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: यहाँ जमीन नापने गई महिला पटवारी और कानूनगो पर एक परिवार ने किया हमला
हल्द्वानी : सभी वेडिंग पॉइंट, बैंक्वेट हॉल एवं वेडिंग आयोजनों के लिए SOP, जारी हुवे निर्देश
हल्द्वानी: डेमोग्राफी चेंज पर बोले मुख्यमंत्री धामी, “देवभूमि की सांस्कृतिक पहचान से समझौता नहीं”
उत्तराखंड: यहाँ अवैध कब्जा नहीं चला, मजार जमींदोज की गई
हरिद्वार: राज्य आंदोलन के महानायक दिवाकर भट्ट के सम्मान में CM धामी का आदेश—हरिद्वार के सभी सरकारी कार्यालय बंद
उत्तराखंड: नशे में पिता को हेकड़ी दिखाने वाला बेटा हुआ गिरफ्तार
हाईकोर्ट: विवाह के बाद एससी महिलाएं उत्तराखंड में आरक्षण की पात्र नहीं
उत्तराखंड मतदाता सूची अपडेट: नया वोट बनवाने या नाम हटाने के लिए करें आवेदन
उत्तराखंड: बेस अस्पताल की बदहाल व्यवस्था पर मंत्री को आया गुस्सा, सीएमओ को दी चेतावनी
हल्द्वानी: (बड़ी खबर) यूट्यूबर सौरभ जोशी और अवंतिका भट्ट ने यहां लिए सात फेरे
