UOU

हल्द्वानी- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) ने लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय, जानिये.

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड मुक्तविश्वविद्यालय (UOU) ऑनलाईन अध्ययन के बाद अब परीक्षा की ओर एक कदम आगे बढ़ने जा रहा है। बुद्धवार को विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कुलपति प्रोफेसर ओ पी एस नेगी ने कहा कि बैठक में मुख्यतः तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमें पहला यह कि अगले सत्र 2020-21से असाइनमेंट की परीक्षा ऑनलाईन करवाई जाएगी जो ऑनलाईन परीक्षा के रूप में एक प्रयोग होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र को एक लॉगिन पासवर्ड दिया जाएगा, प्रत्येक विषय के लिये विश्वविद्यालय के विषय शिक्षकों को समन्वयक नियुक्त किया जाएगा, छात्रों को विषयवार दिन एवं समय आंवटित किया जाएगा। उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से लॉगिन पासवर्ड दिया जाएगा छात्र अपने आंवटित तिथि एवं समय पर अपनी लॉगिन में जाकर अपने प्रश्नपत्रों के प्रश्नों के उत्तर ऑनलाईन देकर उन्हें सबमिट कर देगा। असाइनमेंट में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प होंगे किसी एक सही विकल्प का चयन कर ऑनलाईन जमा करदेना होगा

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) समूह-ग के 840 पदों पर युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

उत्तराखंड- आज भी कोरोना ब्लास्ट, 9 लोग पॉजिटिव आंकड़ा 120


उन्होंने कहा इस प्रक्रिया के शुरू होने पर छात्रों को असाइनमेंट के लिए तथा जमा करने के लिए अध्ययन केंद्रों के चक्कर नही लगाना पड़ेगा। साथ ही असाइनमेंट के अंक प्रश्नों के उत्तर देते ही ऑनलाईन अपडेट हो जाएंगे, इसमें समय भी बचेगा और शत प्रतिशत पारदर्शिता भी आयेग।
उन्होंने कहा कि परीक्षा समिति में दूसरा निर्णय यह लिया गया है कि अब परीक्षा का समय 3 घण्टे से कम कर के 2 घण्टा कर दिया गया है, प्रश्न मात्र 2 तरह के होंगे दीर्घउत्तरीय और लघु उत्तरीय । बहुविकल्पयीय और अति लघु उत्तरीय प्रश्नों को हटा दिया गया है, दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में 5 में से 2 करने होंगे तथा लघु उत्तरीय में 8 प्रश्नों में से 4 करने होंगे। यह प्रक्रिया इसी आने वाली परीक्षा से शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक

उत्तराखंड- (बड़ी खबर) हाईकोर्ट ने दिए आदेश, रेड जोन (RED ZONE) से आ रहे लोगों को बॉर्डर पर किया जाए क्वॉरेंटाइन(QUARANTINE)

कुलपति ने कहा कि तीसरा महत्वपूर्ण निर्णय परीक्षा समिति द्वारा यह लिया गया है कि यदि लॉकडॉउन खुल गया और सारी व्यवस्थाएं सही रहीं तो परीक्षाएं समय पर तथा पूरी करा दी जाएंगी, अन्यथा सभी डिग्री प्रोग्रामों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ही इस समय कराई जाएंगी, बाकी प्रथम द्वीतीय वर्ष की परीक्षाएं शीतकालीन परीक्षाओं के साथ सम्पन्न करवाई जाएंगी।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 पी डी पन्त ने कहा कि परीक्षा समिति की बैठक ऑफ़लाईन ऑनलाईन दोनों मोड़ में कराई गई। उन्होंने कहा कि उक्त तीनों निर्णय कोविड 19 को देखते हुए यू जी सी की ओर से जो निर्देश जारी कर दिए गए थे उन्ही निर्देशों के पालन में लिए गए हैं। उक्त तीनों मुख्य विन्दुओं के अलावा अन्य छोटे छोटे आंतरिक मुद्दों को भी परीक्षा समिति में रखा गया था।
बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो0 पी0 डी0 पन्त, कुलसचिव भरत सिंह, वित्त नियंत्रक आभा गर्खाल,विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो0 एच पी शुक्ल, प्रो0 आर सी मिश्र, प्रो 0 गिरिजा पांडेय, प्रो0 दुर्गेश पन्त, डॉ0 सूर्यभान सिंह, डॉ0 गगन सिंह, उपकुलसचिव विमल मिश्र आदि लोग उपस्थित थे

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल अधिकारियों से बोले, काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए

उत्तराखंड- आज की बड़ी खबर,वर्ष 20-21 का वार्षिक स्थानांतरण सत्र शून्य

Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

1 thought on “हल्द्वानी- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) ने लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय, जानिये.

  1. यह बहुत अच्छा काम है.जिस इस्थिती से भारत गुजर रहा हैं
    उसके हिसाब से ये निर्णय सही है.??

Comments are closed.