उत्तराखंड में लगातार कोरोनावायरस को लेकर लॉक डाउन जारी है ऐसे में लोग हर समस्या से जूझ रहे हैं ऐसे में कुमाऊं क्षेत्र के सबसे ज्यादा लोग हल्द्वानी में निवास करते हैं चाहे किराए में हो या फिर पीजी में रह रहे हो या फिर स्कूली बच्चे पढ़ाई के लिए यहां हो लेकिन लॉक डाउन के समय कोई भी मकान मालिक किसी भी किराएदार से किराया ना मांगे किस बात की प्रशासन ने मकान मालिकों से अपील की है साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर किसी भी किराएदार से जबरदस्ती किराया मांगने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल ने लोगों से हर तरह के सहयोग की अपील की है।

अगर लॉकडाउन अवधि में मकान किराया मांगा या फिर खाली करने को दबाव बनाया तो ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पीजी में रह रहे छात्र-छात्राओं को भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी पीजी संचालक की होती है। साथ ही किराये के लिए भी किसी तरह का दबाव नहीं बनाएंगे। यदि पीजी संचालक ने छात्र छात्राओं को परेशान किया तो विद्यार्थी टोल फ्री नंबरों 1077 एवं 05942-231179 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें