हल्द्वानी: उप जिलाधिकारी लालकुआं तुषार सैनी ने क्षेत्र में नगर पंचायत द्वारा शीतकाल के दृष्टिगत जलाए जा रहे अलाव तथा रैन बसेरे के संबंध में निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कस्बे में दो जगह अलाव जलाए जा रहे हैं जिनको सर्दियों के दृष्टिगत और बढ़ाए जाने के निर्देश दिये। एसडीएम लालकुआं ने बताया कि ठंड बढ़ते पर अलाव की संख्या 8 से 10 स्थान पर कर दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त SDM तुषार सैनी ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन बसेरे के संबंध में शहर के सार्वजनिक स्थान जैसे रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। जिससे निराश्रित लोगों को रैन बसेरे के संबंध में जानकारी हो सके तथा वह उसका लाभ उठा सके। नगर पंचायत कर्मियों ने बताया कि बोर्ड बनाए जा रहे हैं 2 दिन के अंदर सभी प्रमुख स्थानों पर बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए ।जिसमें सक्षम अधिकारियों के फोन नंबर लिखे गए हो।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें