हल्द्वानी– शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे सागर किड्स केयर गार्डन स्कूल,” ने “नो स्कूल बैग डे” पॉलिसी की तरफ अपना कदम उठाया है। राज्य सरकार ने सप्ताह में शनिवार के दिन नो बैग डे करने का निर्देश दिया है। सागर किड्स केयर गार्डन स्कूल इसी निर्देश का पालन करने वाला हल्द्वानी का पहला स्कूल बन गया है।
नो बैग डे पॉलिसी सामान्यतः बच्चों पर बढ़ते वजन को घटाने तथा उन्हें किताबी पढ़ाई से अलग व्यवहारिक ज्ञान देने के लिए लागू की गई हैं।उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री माननीय श्री धन सिंह रावत जी ने उत्तराखंड अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय और एससीईआरटी (SCERT) द्वारा आयोजित NEP 2020 में उल्लेखित बच्चों के बोझ को कम करने के लिए प्रदेश में इस पॉलिसी को जारी किया।

सागर किड्स केयर गार्डन स्कूल ने 5 अगस्त 2023 से अपने स्कूल के प्रत्येक शनिवार में नो बैग डे लागू किया तथा इसमें स्कूल द्वारा विभिन्न गतिविधियां कराई गई और आगे भी कराई जाएगी। जिसमें हस्तलेखन प्रतियोगिता, ड्राइंग, कहानी सुनाना, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, इनडोर खेल, राखी बनाना आदि गतिविधियाॅ शामिल है।

इसका उद्देश्य-
बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाना तथा उनके शिक्षण को रुचिकर और बाहरी वातावरण से जोड़ना है।
नो बैग डे के फायदे-
1- छात्रों का तनाव रहित होना।
2- शिक्षक और छात्र के रिश्ते में सुधार और मजबूती।
3- छात्रों का शारीरिक एवं मानसिक विकास।
4- शिक्षण का सुगम एवं रुचिकर बनना।
अभिभावक दृष्टिकोण
इस पहल के बाद अभिभावक अपने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए निश्चिंत हो गए हैं तथा वह चाहते हैं कि उनका बच्चा ज्यादा से ज्यादा इन गतिविधियों में प्रतिभाग करें ताकि उनके बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।




अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें