हल्द्वानी- पंचम मेवाड़ी की पहली पुण्यतिथि पर रिलीज होगा उनका ये लोकप्रिय गीत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- लोकगायक व शिक्षक स्वर्गीय श्री पंचम मेवाड़ी जी की पहली पुण्यतिथि पर उनका लिखा हुआ लोकप्रिय गीत ‘नराई लागी रे’ जिसे कुमाऊँ के उभरते लोक गायक राकेश खनवाल की मधुर आवाज और रोहित भंडारी की ने शानदार संगीत से इस गाने को सजाया है, यह गीत 27 दिसम्बर 2020 रविवार को मदन गौनिया के यूटयूब चैनल एम०एस०जी० एंटरटेनमेंट से रिलीज होने जा रहा है।

मूलरूप से ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम कालाआगर निवासी पंचम मेवाड़ी का जीवन बचपन से ही संघर्षशील रहा ,गांव के स्कूल में प्राथमिक शिक्षा लेने के बाद वह हल्द्वानी आ गये यहा से उन्होंने इंटरमीडिएटर की शिक्षा ली,उसके बाद उन्होंने बीएससी के साथ संगीत से विशारद की पढ़ाई कर,वर्ष 2001 में उनका चयन शिक्षा विभाग में संगीत प्रवक्ता के रूप में हुआ !उन्होंने लोकगायकी में भी काफी प्रसिद्धि बटोरी थी,उनकी पहली एलबम मालपा डान काफी पसंद की गई थी,इनके बार त्यार नाम ,बाप कसम अन्य कई एलबम में गीत गाये,कुमाऊं भर में दर्जनो स्थानों में रामलीलाओं में निर्देशक के साथ हारमोनियम वादन कर चुके थे!

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments