ऐप के माध्यम से होगी फिटनेस

हल्द्वानी- अब ऐप के माध्यम से होगी खनन वाहनों की फिटनेस, जानिए पूरी प्रक्रिया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में खनिज निकासी का काम करने वाले वाहनों की फिटनैस एम-फिटनैस एप के माध्यम से होगी। सम्भागीय परिवहन कार्यालय के साथ-साथ जनपद के पांच खनन प्रभागों मे भी एप के जरिये फिटनैस की जायेगी। जिसके लिए स्थान एवं दिवस तय कर दिये गये है। पहले फिटनैस का काम परिवहन विभाग द्वारा मैनुअली किया जाता था। अब वाहनोें के फिटनैस का काम एप के जरिये होगा।

देहरादून- कई इंस्पेक्टर और दरोगाओ की ड्यूटी लगी महाकुंभ में देखिए लिस्ट

जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि तमिलनाडु के बाद उत्तराखण्ड देश का दूसरा राज्य है जहां वाहनों की फिटनैस एप के माध्यम से की जा रही है। जनपद नैनीताल में यह व्यवस्था जिलाधिकारी के निर्देशन में प्रथम बार तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। इस व्यवस्था के लागू होने से खनन वाहन स्वामियों को सुविधा होगी तथा खनन वाले वाहन शहर मे प्रवेश नही करेंगे व जाम की स्थिति नही होगी तथा खनन वाहनों से होनी वाली दुर्घटनाओ पर भी रोक लगेगी। उन्होने बताया कि जनपद की गौला,कोसी तथा नंधौर नदियों मे उपखनिज निकासी (खनन) की जाता है। जिसमें बडी संख्या मे वाहन निकासी का कार्य करते हैं। एम-एप की रैंज सम्भागीय परिवहन अधिकारी कुमाऊं सम्भाग कार्यालय हल्द्वानी तक ही सीमित थी यह एप अक्षांश तथा देशान्तर के मानकों के अनुसार कार्य करता है। आरटीओ आफिस की परिधि के बाहर एप क्रियाशील नही है ऐसे में जिले भर के खनन के वाहनों को एप के जरिये फिटनैस के लिए आरटीओ आफिस आना पडता था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) चंदे को लेकर उड़ रही खबरों के बीच पूर्व CM भगत सिंह कोश्यारी ने कहीं यह बात
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल के CEO विजय कोल का आकस्मिक निधन

देहरादून- राज्य में यहां बनेंगे भालूओ के रेस्क्यू सेंटर, CM रावत ने की घोषणा


जिलाधिकारी बंसल के आदेशो के क्रम मे अब एम फिटनैस एप के माध्यम से जनपद के पांच स्थानों पर किया जायेगा। इन स्थानों के चयन के साथ ही दिनों का भी निर्धारण कर दिया गया है। सम्भागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी के निकट मैदान मे प्रत्येक सोमवार तथा शुक्रवार को, लालकुआं खनन प्रभाग हेतु खुरपिया फार्म मैदान महालक्ष्मी मन्दिर के सामने प्रत्येक मंगलवार को, हल्द्वानी खनन प्रभाग हेतु फिटनैस का कार्य आंवला चैकी मैदान मे प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा। इसके अलावा नंधौर खनन प्रभाग के वाहनो का फिटनैस कार्य चोरगलिया मैदान में प्रत्येक शनिवार को तथा रामनगर खनन प्रभाग के खनन वाहनों का फिटनैस शिवलालपुर चुंगी मैदान मे प्रत्येक गुरूवार को किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) मतदान के दिन 19 अप्रैल को बाजार बंदी को लेकर आया आदेश

BREAKING NEWS- हरिद्वार- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने के बाद ऐसे हाथ आए बदमाश


इन स्थानोें पर निर्धारित दिवसों मे फिटनैस का कार्य सम्भागीय निरीक्षक परिवहन विभाग के देखरेख मे होगा। फिटनैस वाले वाहनों के फोटो व अन्य डाटा एम फिटनैस एप में अपलोड किये जायंेगे। सम्बन्धित वाहन की फिटनैस एप द्वारा जारी की जायेगी। इस व्यवस्था से जर्जर, आयु पूर्ण कर चुके तथा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को फिटनैस नही मिल पायेगी।

अल्मोड़ा-अब यहाँ तेंदुए ने किया महिला पर हमला, ऐसे मौत के मुंह से कुत्ता बचा लाया मालिकन को

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments