हल्द्वानी: बेला तोलिया ने रामडी आनसिंह जिला पंचायत सीट के लिए किया जोरदार प्रचार, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कहा बंपर मतों से होगी बेला तोलिया की जीत
रामडी आनसिंह जिला पंचायत सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बेला तोलिया ने आज पनियाली, बजूनिया हल्दू, और कुरियागांव में विशाल जनसभाओं का आयोजन कर अपने गढ़ में शक्ति प्रदर्शन किया। इन जनसभाओं में दो पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षों, कमलेश शर्मा और सुमित्रा प्रसाद, ने भी स्थानीय जनता से बेला तोलिया के पक्ष में मतदान करने की जोरदार अपील की।
मुख्य वक्ता के रूप में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि पिछले तीन कार्यकाल से नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष उनके विधानसभा क्षेत्र से ही चुना गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी रामडी आनसिंह की जनता कालाढूंगी विधानसभा से ही जिला पंचायत अध्यक्ष चुनेगी।
विधायक भगत ने बेला तोलिया को अनुभवी, ईमानदार, और कर्तव्यनिष्ठ उम्मीदवार बताते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “बेला तोलिया ने अपने कार्यकाल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की गरिमा को बनाए रखा। उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया। केंद्र, राज्य, और जिले में भाजपा की सरकार होने से विकास कार्यों को धरातल पर उतारना आसान होगा, जिसका सीधा लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा।”
विधायक भगत ने कहा बेला तोलिया के पास वोट मांगने के लिए उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्य हैं वहीं सामने चुनाव लड़ रहे लोगों के पास नकारात्मक विचार ,छींटाकसी एवं बुराई करने के अलावा कुछ नहीं है , बेहतर समाज निर्माण के लिए सकारात्मक सोच वाले व्यक्तित्व के हाथों में नेतृत्व सौंपना चाहिए जिससे अपने क्षेत्र की तरक्की हो ।
विधायक भगत ने लामाचौड़ मंडल के भाजपा के सभी मोर्चों—अनुसूचित मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, युवा मोर्चा, और महिला मोर्चा—के पदाधिकारियों को बेला तोलिया की बंपर जीत के लिए घर-घर जाकर कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह का प्रचार अभियान तेज करने को कहा है ।
जनसभाओं में भारी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी ने बेला तोलिया के प्रति समर्थन को दर्शाया। भाजपा कार्यकर्ताओं में बेला तोलिया की जीत को लेकर खासा उत्साह है ।
इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ,प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमलेश शर्मा , सुमित्रा प्रसाद ,महेश शर्मा , समाजसेवी बालम देवका, भुवन कर्नाटक , दिनेश सुयाल , लक्ष्मण सिंह बिष्ट , बालम सिंह रावत , बसंती राणा , कैलाश सिंह बिष्ट , रेखा जोशी , चंदन सिंह राणा , लाल सिंह गैंडा , मोहन पपनै, पुष्पा देवका , किशन भैसोड़ा , भावना भैसोड़ा , ममता जोशी , टीकम सिंह बोरा , धीरज जोशी ,तत्वगुरु सुरेश बहुगुणा , रमेश चंद्र सुयाल , गोविंद सिंह भैसोड़ा , त्रिलोक सिंह मेहरा समेत भारी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही ।
 
 
 
 
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त
                                        
                                        उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त                                     हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक
                                        
                                        हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक                                     उत्तराखंड के 17 राजकीय कॉलेजों को मिले स्थाई मुखिया
                                        
                                        उत्तराखंड के 17 राजकीय कॉलेजों को मिले स्थाई मुखिया                                     नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल अधिकारियों से बोले, काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए
                                        
                                        नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल अधिकारियों से बोले, काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए                                     रामनगर : CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भव्य होगा, जन-वन कार्यक्रम: राकेश नैनवाल
                                        
                                        रामनगर : CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भव्य होगा, जन-वन कार्यक्रम: राकेश नैनवाल                                     हल्द्वानी: (बड़ी खबर) यहां दो सगे भाइयों ने खाया जहरीला पदार्थ, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर
                                        
                                        हल्द्वानी: (बड़ी खबर) यहां दो सगे भाइयों ने खाया जहरीला पदार्थ, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर                                     उत्तराखंड: यहाँ अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों पर भालू ने किया हमला
                                        
                                        उत्तराखंड: यहाँ अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों पर भालू ने किया हमला                                     उत्तराखंड: आईएसबीटी चौक पर बुजुर्ग को बस ने कुचल दिया, मौके पर मौत !
                                        
                                        उत्तराखंड: आईएसबीटी चौक पर बुजुर्ग को बस ने कुचल दिया, मौके पर मौत !                                     उत्तराखंड: यहाँ टीका लगाने को लेकर महिलाओं में हुआ झगड़ा !
                                        
                                        उत्तराखंड: यहाँ टीका लगाने को लेकर महिलाओं में हुआ झगड़ा !                                     उत्तराखंड में यहाँ कॉलेज बिल्डिंग पर पेट्रोल लेकर चढ़ी छात्रा, पुलिस ने बचाई जान
                                        
                                        उत्तराखंड में यहाँ कॉलेज बिल्डिंग पर पेट्रोल लेकर चढ़ी छात्रा, पुलिस ने बचाई जान                                     
                