हल्द्वानी : बिन्दुखत्ता की बेटियों का क्रिकेट में जलवा, WUPL में कंचन, ज्योति सहित 6 खिलाड़ियों का चयन

खबर शेयर करें -
  • SMT. अमृती देवी क्रिकेट अकादमी की बेटियाँ कर रहीं बिंदुखत्ता का नाम रोशन!

मेहनत, अनुशासन और समर्पण की मिसाल बन रहीं हैं क्षेत्र की बेटियाँ

बिंदुखत्ता (उत्तराखंड): उत्तराखंड के बिंदुखत्ता क्षेत्र की प्रतिष्ठित SMT. अमृती देवी क्रिकेट अकादमी की बेटियाँ आज न केवल प्रदेश, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। हाल ही में इस अकादमी की छह प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों का चयन Women’s Uttarakhand Premier League (WUPL) के लिए हुआ है, जो पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।

Ad

🔸 चयनित खिलाड़ी:

कंचन परिहार

ज्योति गिरी

गायत्री आर्या

सिद्धि पांडेय

कल्पना वर्मा

वैशाली तुलेरा

ये सभी खिलाड़ी हरीश पवार स्कूल, बिंदुखत्ता में संचालित SMT. अमृती देवी क्रिकेट अकादमी में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। सीमित संसाधनों वाले इस ग्रामीण क्षेत्र में बेटियों को उच्च गुणवत्ता की कोचिंग उपलब्ध कराना अपने आप में एक अनुकरणीय प्रयास है।


तीन खिलाड़ियों को मिली सरकारी नौकरी :

उल्लेखनीय है कि अकादमी की तीन खिलाड़ी — कंचन परिहार, ज्योति गिरी और सिद्धि पांडेय — को Western Railways, मुंबई में नौकरी प्राप्त हुई है। यह सफलता इन खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का प्रमाण है और समूचे बिंदुखत्ता क्षेत्र के लिए गर्व का विषय भी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : मॉलरोड फिर धंसी,आम ट्रैफिक के लिए किया गया बंद

🏆 बिंदुखत्ता की बेटियाँ बनीं राष्ट्रीय चैंपियन

वर्ष 2021-22 में उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम ने नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। उस स्वर्णिम उपलब्धि में SMT. अमृती देवी क्रिकेट अकादमी की पाँच बेटियाँ भी टीम का हिस्सा थीं। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि थी जब एक छोटे से गाँव की बेटियाँ राष्ट्रीय मंच पर स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का गौरव बनीं।

🙏🏿उत्तराखंड को उसका पहला महिला क्रिकेट कप्तान भी वर्ष 2018-19, बिंदुखात्ता के इस छोटे से गांव की श्रीमती अमृति देवी क्रिकेट अकादमी ने ही दिया था

🏏 खेल: करियर की नई राह

आज के दौर में खेल केवल एक शौक नहीं, बल्कि एक समृद्ध करियर विकल्प बन चुका है। SMT. अमृती देवी क्रिकेट अकादमी यह साक्षात प्रमाण है कि यदि प्रतिभावान खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन और अवसर मिलें, तो वे किसी भी मंच पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं।


🙏 क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का योगदान

Cricket Association of Uttarakhand ने प्रदेश की बेटियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का जो मंच प्रदान किया है, उसके लिए संस्था का हृदय से आभार प्रकट किया जाता है। उनका सहयोग खिलाड़ियों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ समाज को नवदिशा प्रदान कर रहा है।


👧 बेटियाँ: समाज की प्रेरणा

SMT. अमृती देवी क्रिकेट अकादमी की होनहार बेटियाँ भविष्य में भी अपने शानदार प्रदर्शन से नई ऊँचाइयाँ छुएंगी। इनका संघर्ष यह सिद्ध करता है कि यदि सुनियोजित प्रशिक्षण और सही अवसर मिलें, तो गांव की बेटियाँ भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक सकती हैं।

“जब बेटियाँ खेलती हैं, तो सिर्फ रन नहीं बनते – सपने पूरे होते हैं!”
[14/09, 15:25] Harish Sir: 📋 चयनित खिलाड़ी और उनकी उपलब्धियाँ:

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : महिला ने घर में घुसकर दुष्कर्म का लगाया आरोप,आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाई

✅ कंचन परिहार (Icon Player) – Mussoorie Thunders (Captain)
• टीम: उत्तराखंड
• कैरियर: U-19 (2018-19), U-23 (2018-19 से 2024-25 तक)
• वर्तमान में: वेस्टर्न रेलवे (मुंबई) में नियुक्त
• उपलब्धियाँ:
• ज़ोनल टूर्नामेंट में रनर अप (2022-23)
• उत्तराखंड की पहली महिला कप्तान जिसने टीम का नेतृत्व किया
• शानदार बल्लेबाज और टीम की प्रेरणा

✅ ज्योति गिरी – Haridwar Storm
• टीम: उत्तराखंड
• कैरियर: U-19 (2018-19, 2019-20, 2021-22), U-23 (2018-19, 2019-20, 2024-25), सीनियर (2018-19 से 2024-25 तक)
• वर्तमान में: वेस्टर्न रेलवे (मुंबई) में नियुक्त
• उपलब्धियाँ:
• BCCI U-19 (2021-22) में बेहतरीन बल्लेबाज़
• उत्तराखंड की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ (U-23)
• लगातार शानदार प्रदर्शन कर टीम का मुख्य खिलाड़ी बनीं

✅ गायत्री आर्या – Mussoorie Thunders
• टीम: उत्तराखंड
• कैरियर: U-19 (2021-22), U-23 (2023-24)
• उपलब्धियाँ:
• BCCI U-19 चैंपियनशिप (2021-22) की विजेता टीम का हिस्सा
• एक दिवसीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप में तीसरे नंबर पर सबसे अधिक विकेट लेने वाली
• स्कूल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां पत्थर गिरने से सेब से लदा पिकअप खाई में गिरा

✅ सिद्धि पांडेय – Mussoorie Thunders
• टीम: उत्तराखंड
• कैरियर: U-19 (2021-22), U-23 (2024-25)
• वर्तमान में: वेस्टर्न रेलवे (मुंबई) में नियुक्त
• उपलब्धियाँ:
• U-19 महिला एक दिवसीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप की विजेता टीम का हिस्सा
• स्कूल क्रिकेट में कांस्य पदक (2018-19)
• बेहतरीन गेंदबाज़ और टीम की ताकत

✅ कल्पना वर्मा – Haridwar Storm
• टीम: उत्तराखंड
• कैरियर: U-19 (2023-24, 2024-25), U-23 (2023-24, 2024-25)
• उपलब्धियाँ:
• आलराउंडर खिलाड़ी
• कुमार विश्वविद्यालय की तरफ से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप (2024-25) में प्रतिनिधित्व

✅ वैशाली तुलेरा – Pithoragarh Hurricanes
• टीम: उत्तराखंड
• कैरियर: U-15 (2022-23), U-19 (2023-24, 2024-25)
• उपलब्धियाँ:
• NCA अंडर-19 कैंप (2023-24) में हिस्सा लिया
• कुमार विश्वविद्यालय की तरफ से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप (2024-25) में प्रतिनिधित्व
• टीम की महत्वपूर्ण खिलाड़ी और आगे बढ़ती हुई युवा क्रिकेटर

हम सबको इन पर गर्व है! इनकीu मेहनत और लगन ने इन्हें बड़ा मंच दिया है। ये लड़कियाँ आगे चलकर खेल में और उपलब्धियाँ हासिल करेंगी। इन्हें ढेर सारी शुभकामनाएँ! 🏏💪🌟

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें