HALDWANI TREFIC

हल्द्वानी- हल्द्वानी में आज से लागू हुआ यह ट्रैफिक प्लान, निकलने से पहले डालिए एक नजर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- धनतेरस और दीपावली महोत्सव को ध्यान में रखते हुए हल्द्वानी शहर में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिले इसलिए पुलिस ने नया यातायात प्लान बनाया है यह डायवर्जन प्लान कल से यानी 8 नवंबर से 14 नवंबर तक लागू रहेगा अगर आप हल्द्वानी शहर में एंट्री कर रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है एक बार जान लीजिए कि आपको कौन से रूट से निकलना है।धनतेरस एवं दीपावली महोत्सव के दौरान बड़े वाहनों एवं रोडवेज/निजी/सिडकुल की बसों हेतु हल्द्वानी शहर का डायवर्जन प्लान दिनांक-08.11.2020 से दिनांक-14.11.2020 तक प्रातः 09ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक लागू रहेगा।

देहरादून- (बड़ी खबर) इस नगरपालिका को बनाया जाएगा नगर निगम और इन निकायों का भी होगा सीमा विस्तार

बडे वाहनों का डायवर्जन
1- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहनों को टीपी नगर ति0 होते हुए तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाॅ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
2- बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहाॅ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3- कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को लालडाॅट ति0 से होते हुए पनचक्की से हाईडिल/काॅलटैक्स ति0 होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा। जहाॅ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
4- भीमताल/नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को नारीमन ति0 काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर ति0 होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।
5- गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहां से तीन बच्चे अचानक लापता

उत्तराखंड- यहां ढाई सौ मीटर खाई में गिरी पर्यटकों की इनोवा, एक की मौत , दो लापता, ऐसे हुआ हादसा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रदेश में चार धाम यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग 20 अप्रैल से होगी शुरू


रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन
6- रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों को टीपी नगर ति0 से डायवर्ट कर तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति0 काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
7- रामपुर रोड से आने वाली एवं कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली समस्त निजी/सिडकुल की बसों को देवलचौड़ ति0 से डायवर्ट कर बिड़ला स्कूल होते हुए सेन्ट्रल अस्पताल से लालडाॅट/पनचक्की की ओर भेजा जायेगा। एवं रामपुर रोड से आने वाली व नैनीताल रोड की ओर जाने वाली समस्त निजी/सिडकुल की बसों को टीपी नगर ति0 से डायवर्ट कर तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति0 काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
8- बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति0, काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
9- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को लालडाॅट ति0 से होते हुए पनचक्की ति0 से हाईडिल/काॅलटैक्स ति0 से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
10- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को रोडवेज स्टेशन से तिकोनिया से नारीमन तिराहा होते हुए गौला बाईपास की ओर भेजा जायेगा। जहाॅ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगी।
11- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को रोडवेज स्टेशन से तिकोनिया होते हुए हाईडिल ति0 नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडाॅट से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा। जहाॅ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां बाघ ने उतारा ग्रामीण को मौत घाट, मचा हड़कंप

नोट-समस्त बड़े वाहन व समस्त रोडवेज/निजी/सिडकुल की बसें उपरोक्त दिये गये रूट में ही आवागमन करेंगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments