हल्द्वानी :(बड़ी खबर) सैटरडे- संडे वीकेंड प्लान के लिए ट्रैफिक डायवर्जन

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • वीकेंड यातायात प्लान दिनांक 29/30.06.2024

(शनिवार / रविवार) शहर हल्द्वानी, जनपद-नैनीताल

शहर हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त पर्यटकों, आमजनमानस एवं वाहन चालकों हेतु निम्न यातायात प्लान प्रभावी रहेगा।

● बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

● रामपुर रोड से आने वाले वाहन जिनको नैनीताल जाना है, पंचायतघर तिराहे से डायवर्ट होकर आर०टी०ओ०” रोड से हनुमान मन्दिर होते हुए कालाढूंगी बाईपास रोड से बाया कालाढूंग कालाढूंगी नैनीताल में प्रवेश करेंगे।
भीमताल, भवाली, कैची धाम, अल्मोडा की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहे से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : (School News) DPS हल्द्वानी की छात्रा दिव्यांशी बिष्ट को इंस्पायर मानक अवार्ड 2024-25 के लिए चयनित
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) इस भर्ती परीक्षा का आया रिजल्ट

● कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल / लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

● वीकेंड के दौरान शनिवार व रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। यातायात के दबाव को देखते हुए आवश्यकतानुसार समय घटाया बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(School News) KVM स्कूल लामाचौड़ में प्रवेश प्रारंभ, साइंस, आर्ट और कॉमर्स के ये विषय उपलब्ध

समस्त पर्यटकों/आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर हल्द्वानी के वीकेण्ड रूट प्लान का अनुसरण कर नैनीताल, भीमताल, भवाली. कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर यात्रा करने का कष्ट करें।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments