- हल्द्वानी में मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल पर मुकदमा दर्ज करने को कोतवाली में दी तहरीर
हल्द्वानी : राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर देवभूमि उत्तराखंड के पहाड़ के लोगों का अपमान करने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में जिस तरह प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ी समाज के लिए अपमानजनक टिप्पणी की गई है यह बर्दाश्त योग्य की नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे देश और दुनिया में उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है और यहां के लोगों को बहुत ही आदर सम्मान की नजरों से देखा जाता है। ऐसे में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ियों के लिए अभद्रता और अपमानजनक टिप्पणी करना इस पहाड़ के समाज के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे इसलिए वह सुसंगत धाराओं में मंत्री प्रेमचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने आए हैं।

हल्द्वानी में मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के खिलाफ फूटा गुस्सा
हल्द्वानी : उत्तराखंड के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का सदन पर पहाड़ को लेकर दिया गया आपत्तिजनक बयान अब पूरे प्रदेश में आक्रोश का कारण बन गया है। हल्द्वानी के बुधपार्क में कांग्रेस ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पहाड़ विरोधी बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है। और यह कोई उनका पहला बयान नहीं है इससे पहले भी वह कई कारनामे ऐसे कर चुके हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अब वक्त आ गया है कि भाजपा को ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए। या अगर थोड़ी भी नैतिकता मंत्री प्रेमचंद पर बची है तो उनको खुद इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस ने कहा कि यदि प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस उनको अपने-अपने क्षेत्र में किसी भी कार्यक्रम में घुसने तक नहीं देगी।

प
पहाड़ियों पर दिये अपमानजनक बयान के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, भाजपा मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का फूंका पुतला।
उत्तराखंड की जनता और राज्य निर्माण की भावना का अपमान करने वाले भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सदन में पहाड़ियों को लेकर दिए गए अपमानजनक बयान की घोर निंदा करते हुए हल्द्वानी महानगर काँग्रेस ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सदन में इस्तेमाल किए गए अपशब्द राज्य निर्माण की मूल भावना के खिलाफ हैं और इससे हर उत्तराखंडी की भावना आहत हुई है। भाजपा सरकार में लगातार ऐसी मानसिकता देखने को मिल रही है, जो उत्तराखंड के मूल निवासियों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचा रही है।
महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को अपने बयान के लिए अविलंब सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी को ऐसे अपमानजनक विचार रखने वाले मंत्री पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिये।
पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ललित जोशी, सतीश नैनवाल, भोला दत्त भट्ट, हरीश पनेरू, जीवन कार्की, मलय बिष्ट, नरेश अग्रवाल, जया कर्नाटक, पार्षद मुकुल बलुटिया, सुहैल सिद्दकी, महेशानंद, सतनाम सिंह, राधा आर्या, मनोज शर्मा, लाल सिंह पवार, गजेंद्र गोनिया, गोविन्द बगडवाल, कैलाश शाह, जगमोहन बगड़वाल, विनोद कुमार पिन्नु, एडवोकेट मनोज बिष्ट, अमित रावत, मन्नू गोस्वामी, संजय जोशी, एडवोकेट कोमल जायसवाल, भुवन दरमवाल, प्रेम चौधरी, जसविंदर सिंह, संदीप भैसोड़ा, मन्नू तुलेरा, नेत्र बल्लभ जोशी, संजू उप्रेती, विक्की छिमवाल, दलजीत नागपाल, साद अली, गणेश टम्टा, प्रदीप बिष्ट, उदित करायत और जीवन बिष्ट आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर से मुख्यमंत्री धामी को चेताया कि अगर उक्त प्रकरण में सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो कांग्रेस प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेगी।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें