हल्द्वानी- (बड़ी खबर) पूर्व CM हरीश रावत ने बोला बंशीधर भगत पर हमला, पाठ दशरथ के खेलते हैं और संवाद रावण का करते हैं

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- उत्तराखंड की सियासत को लेकर आज की बड़ी खबर यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर बड़ा हमला बोला है यही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर करारा वार करते हुए कहा कि भले ही बंशीधर भगत रामलीला में दशरथ का पाठ करते हो लेकिन ज्यादातर सोमवार उनका रावण जैसा रहता है अपने संवाद में उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं पढ़िए विस्तार से क्या कहा हरीश रावत ने उनके सोशल मीडिया की जुबानी..

उत्तराखंड- देश के लिए उत्तराखंड का एक और लाल कुर्बान, 24 साल का जवान शहीद

भाजपा अध्यक्ष बंशीधर_भगत जी रामलीला में दशरथ का पाठ करते हैं, मगर बहुधा संवाद रावण वाले बोल जाते हैं। वो चाहते हैं कि, मैं प्रायश्चित करूं, भगत जी मैं निश्चित तौर पर 2022 में कांग्रेस की सरकार वापस लाकर प्रायश्चित करूंगा। आपने बहुत ठीक कहा कि, मेरी कुछ कमियां रह गई, जिन कमियों के कारण 2017 में उत्तराखंड में मेरे बाद कुछ भी काम न करने वाली सरकार आयी। रामपुर तिराहा कांड में कौन दोषी है, इस विषय में मुझसे पूछने के बजाय, उस समय के श्री सतपाल_महाराज जी के बयानों को जरा सा पढ़ लीजियेगा और यदि आपको वो बयान न खोजने को मिलें, इतना जरा याद कर लीजियेगा कि, रामपुर तिराहा कांड का एक अभियुक्त, आपके किस नेता का जो मुख्यमंत्री भी रहे, केन्द्र में मंत्री भी रहे, उनके प्राइवेट सेक्रेटरी रहे हैं और जिस दिन आप इस सत्य को खोज लेंगे तो फिर रामपुर तिराहा कांड में भाजपा की भूमिका के लिये, आपके पास माफी मांगने के अलावा कोई रास्ता नहीं रहेगा। आप मुझसे कहते हैं कि, केंद्रीय_मंत्री के रूप में क्या किया, मैं तो जमरानी को नेशनल प्रोजेक्ट के रूप में राज्य को देकर के गया, मगर आपके नाम राशि जब वहां से नेता बने, तो उन्होंने एचएमटी को जो हमारी शान थी उसको बंद करवा दिया, आईडीपीएल जो हमारी शान थी उसको बंद करवा दिया, बस्ता बड़ा लंबा है, आपकी पार्टी के और आपके नेताओं के कुछ न करने का, तो आगे जितना खुलावोगे उतना खुलता जायेगा, बेहतर यह है कि, मां_गंगा को स्क्रैप_चैनल के सन्दर्भ में जो निर्णय उस समय लिया गया, वो उस समय के जनहित को देख कर लिया गया, अब हम सबके भावात्मक हित में आप उस निर्णय को वापस करवाईये, उसको रद्द करवाईये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) आखिर कौन कर रहा विधायक के नाम से अधिकारियों को फोन ?
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - कालाढूंगी बनी नगर पालिका अधिसूचना जारी

पिथौरागढ़- इस क्षेत्र में भारी बरसात ने मचाई तबाही, कई पुल बहे, भारी नुकसान की सूचना

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -प्री स्कूल कक्षा में प्रवेश की आयु हुई निर्धारित
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments