हल्द्वानी :(बड़ी खबर) गौला नदी के भीतर अतिक्रमण को लेकर अल्टीमेटम

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

Haldwani News: गौला नदी के भीतर अतिक्रमण कर झोपड़ियां बनाकर रह रहे लोगों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मुनादी कराई गई, जिसमें अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि वे एक सप्ताह के भीतर स्वयं अपने अतिक्रमण को हटा लें, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे स्टेशन के पास स्थित गोला नदी क्षेत्र में लंबे समय से झोपड़ियां बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था। इस अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन और वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की है। मुनादी के दौरान लोगों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि समयसीमा के बाद किसी को भी राहत नहीं दी जाएगी और अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(अभी -अभी) गोरापड़ाव में छापेमारी रेस्टोरेंट को बना दिया अवैध बार, भारी शराब बरामद
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) ADM ने SDM और नगर आयुक्त के साथ की बुलडोजर की कार्यवाही

मौके पर डिप्टी कलेक्टर नवाजिश अहमद, तहसीलदार सचिन कुमार, एसडीओ गोला रेंज अनिल जोशी, वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी समेत बड़ी संख्या में वन विभाग और पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। इस दौरान प्रशासन ने क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण भी किया और संभावित कार्रवाई की तैयारी का जायजा लिया।

प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी के बाद इलाके में हलचल बढ़ गई है। कई अतिक्रमणकारी अपने-अपने सामान समेटने में जुट गए हैं, जबकि कुछ अभी भी असमंजस में नजर आ रहे हैं। अधिकारी वर्ग का कहना है कि किसी भी हाल में नदी क्षेत्र में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि इससे पर्यावरण को नुकसान और बाढ़ जैसी स्थितियों का खतरा बना रहता है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments