amrapali haldwani

हल्द्वानी- आम्रपाली इंस्टिट्यूट का बड़ा प्लान, प्रवासियों को देंगे स्वरोजगार की फ्री ट्रेंनिंग, आधुनिक शिक्षा नीति का भी बताया वर्क प्लान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- प्रदेश के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में एक आम्रपाली ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन कोविड-19 के संकट और केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई नई शिक्षा नीति को देखते हुए भविष्य में रोजगार परक शिक्षा की तैयारी करने में जुट गया है आम्रपाली ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सीईओ डा0 संजय ढींगरा ने बताया कि पिछले 20 सालों से निजी शिक्षण संस्थान के रूप में आम्रपाली इंस्टिट्यूशन उत्तराखंड के विद्यार्थियों के लिए सेवा दे रहा है यही नहीं कोविड संकट के दौरान सुदूर पहाड़ी और सीमावर्ती इलाकों में भी तकनीकी माध्यम से शिक्षा प्रदान करने का कार्य सफलतापूर्वक संस्थान द्वारा किया गया है इसके अलावा छात्रों को प्रयोगात्मक विषयों का ज्ञान उपलब्ध कराना इस कोविड-19 के दौर में बेहद चुनौती है लिहाजा इससे निपटने के लिए संस्थान ने प्रयोगात्मक वीडियो मॉड्यूलर हाईटेक लाइब्रेरी विकसित की है जिसके तहत ऑनलाइन तकनीकी दक्षता प्रदान की जा रही है इंजीनियरिंग एवं फार्मा के प्रैक्टिकल्स को भी भारत सरकार की वर्चुअल लैब के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां फर्जी प्रमाण पत्रों से नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त

यह भी पढ़ें देहरादून- चार धाम की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर

उन्होंनेे बताया कि आम्रपाली शिक्षण संस्थान ने भारत सरकार और राज्य सरकार की भविष्य की नई शिक्षा नीति का स्वागत किया है और हम इसके लिए तैयारी भी करने लग गये हैं। जैसे हम शार्ट टर्म डिप्लोमा कोर्सेस की शुरूआत करने जा रहे हैं, हमारा संस्थान कुमाऊॅ विश्वविद्यालय और उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय आदि से जुड़ा है जिसकी उपाधि की दुनिया में अपनी एक पहचान है। संस्थान ने विगत वर्षो में कई उपलब्धियाॅ हासिल की हैं। जैसे होटल मैनेजमेंट कार्यक्रम की देश के उच्च संस्थानों में रैंकिंग, एम0बी0ए0, बी0बी0ए0 और बी0सी0ए0 कोर्सेज का शीर्ष सूची में सम्मिलित होना, वैस्ट वैल्यू आॅफ मनी की सूची में देश में प्रथम पांच की सूची में शामिल होना आदि अनेक उपलब्धियां। बेहतर रोजगार के लिए इंडस्ट्री के साथ वर्तमान में एम0ओ0यू किए और भविष्य में हम विदेशी शिक्षण संस्थनों के साथ एम0ओ0यू0 करने जा रहे हैं, ताकि हमारे और उनके विद्यार्थियों की बीच संवाद हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां प्रभारी प्रधानाध्यापिका हो गई निलंबित

यह भी पढ़ें गढ़वाल: दर्शन के बाद अब मुकेश ने IPL में टीम बनाकर जीते चार लाख और आईफोन


डा0 संजय ढींगरा ने बताया कि हमारे शिक्षण परिसर में अंतराष्ट्रीय स्तर के काॅन्फ्रेंस व सेमिनार, राष्ट्रीय स्तर पर हल्द्वानी लिटरेचर फेस्टीवल, शेफ काॅम्पटीशन, क्रिज प्रतियोगिता, प्रख्यात कलाकारों की प्रस्तुतियां, समाज सेवा, एन0एस0एस0 आदि के कार्यक्रम भी होते रहे हैं । संस्थान प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि मौजूदा हालात में घर वापसी किए उत्तराखण्ड वासियों के लिए निशुल्क अल्प अवधि के प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किए जाएंगें, जिससे वो तकनीकी दक्षता प्राप्त कर स्वरोजगार की तरफ अग्रसर हो सकें। संस्थान शीघ्र ही इसकी सूचना प्रेषित करेगा। हम जाॅब प्लेसमेंट फेयर के जरिये भी बेरोजगार विद्यार्थियों का भविष्य संवारने के अभियान में जुटे हैं और जल्द ही इसकी सूचना दी जायेगी। हमारे पास आउट विद्यार्थियों की बड़ी संख्या इस वक्त दुनिया भर में अपना और देश का नाम रोशन कर रही है।
प्रेस वार्ता में सचिव नरेन्द्र ढींगरा, प्रो0 (डा0) एस0के0 सिंह, प्रो0 (डा0) एम0 के0 पाण्डेय, प्रो0 (डा0) ऋत्विक दूबे, प्रो0 (डा0) सिद्धार्थ शर्मा एंव प्रो0 प्रशांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - पहले मां से की बात फिर उठा लिया यह खौफनाक कदम

यह भी पढ़ें उत्तराखंड- राज्य में लॉकडाउन के दौरान बढ़ा किराया खत्म, अब पुराने किराए पर कर सकेंगे यात्रा

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments