Haldwani News- उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही लंबे समय से पार्टी और विधानसभाओं में सामाजिक कार्यों सहित अन्य राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय लोग अब खुलकर दावेदारी करने लगे हैं नैनीताल जिले की कालाढूंगी विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता वर्तमान में मीडिया प्रभारी का कार्यभार देख रहे सुरेश तिवारी ने भी चुनावी ताल ठोक दी है। हल्द्वानी में प्रेस वार्ता करते हुए सुरेश तिवारी ने अपने शुरुआती संघर्ष से लेकर अब तक कि भारतीय जनता पार्टी की राजनीति के क्षेत्र में किए गए कार्यों को मीडिया के सामने रखते हुए कहा है कि उन्होंने पार्टी के अलग-अलग फोरम पर इस बार कालाढूंगी विधानसभा से मौका दिए जाने की मांग की है।
सुरेश तिवारी ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें अवसर देगी तो वह अवश्य जन आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे। सुरेश तिवारी ने कहा कि 1989 से पिछले 33 सालों से वह लगातार एक छोटे से कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी तक लगातार कार्य करते आ रहे हैं लिहाजा इस बार उन्होंने कालाढूंगी विधानसभा से उन्हें एक अवसर दिए जाने की मांग की है ।गौरतलब है कि सुरेश तिवारी कालाढूंगी विधानसभा से लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं। उनके उनके कालाढूंगी विधानसभा से दावेदारी के बाद बंशीधर भगत की राह मुश्किल होती नजर आ रही है क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है। जब एक विधानसभा से दो- दो दावेदारों ने खुलकर मीडिया के सामने चुनाव लड़ने की बात सामने रखी है। हालांकि पूर्व में बंशीधर भगत भी कालाढूंगी विधानसभा से ही चुनाव लड़ने की बात स्पष्ट कर चुके हैं।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “हल्द्वानी- कालाढूंगी से सुरेश तिवारी ने ठोकी ताल, भगत की राह में कांटे ही कांटे”
Comments are closed.
Everyone is free to fly in the sky