weather pantnagar, uttarakhand, weather today, weather haldwani, weather report, weather delhi, weather today at my location, local weather, weather forecast,

देहरादून-(Weather Alert) इन 5 जिलों में पलटी मारेगा मौसम, पढ़िए पूरी खबर

खबर शेयर करें -

देहरादून- जैसे-जैसे फरवरी निकल रही है, मौसम का मिजाज भी बदल रहा है। अब उत्तराखंड के कई इलाकों में चटक धूप खिलने लगी है। रोज धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। कई जगहों का अधिकतम तापमान पहले की तुलना में बढ़ गया है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो मौसम दोबारा करवट ले सकता है। उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड(दुखद खबर): श्रीकोट गांव में गुलदार ने ली मासूम की जान, परिजन बेसुध!

गौरतलब है कि इस बार सर्दी के साथ-साथ बारिश ने भी जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। उत्तराखंड के तमाम इलाकों में बारिश हुई। पर्वतीय इलाकों में बर्फ गिरी तो मैदानी इलाकों में बारिश ने सर्दी बढ़ाई। ऐसे में बीते कुछ दिनों से लगातार धूप खिलने से लोगों के चेहरे पर राहत देखी जा रही थी। लेकिन अभी सर्दियों को पूरी तरह जाने में थोड़ा सा वक्त है।

ऐसा राज्य मौसम विज्ञान केंद्र की ताजा रिपोर्ट से पता चलता है। दरअसल मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी दी और बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने के कारण फिर से बारिश के हालात बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : KAIIMT कॉलेज दे रहा 2.5 लाख की स्कॉलरशिप

हालांकि, बीते एक सप्ताह से ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ है और चटख धूप खिल रही है। लेकिन शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। निदेशक बिक्रम सिंह की मानें तो इस दौरान उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और हिमपात की आशंका है।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें