New CM of Uttarakhand

देहरादून- सियासी अपडेट, केंद्रीय पर्यवेक्षक पहुंचे दून, 3:00 बजे होगी बैठक, हवा में उड़ रहे दावेदारों के नाम

खबर शेयर करें -

Dehradun News- उत्तराखंड में सियासी सरगर्मियां पर नए मुख्यमंत्री के चुनाव के साथ ही विराम लग जाएगा शुक्रवार की देर रात 11:00 बजे मुख्यमंत्री पद से सांसद तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद अब नए मुख्यमंत्री को लेकर शनिवार को भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक होगी।New CM of Uttarakhand

प्रदेश पार्टी कार्यालय में अपराह्न तीन बजे बैठक होगी।केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर देहरादून पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का नया मुखिया विधायक मंडल दल की बैठक में चुना जाएगा।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि नया सीएम जो भी होगा, वह पार्टी का सिपाही होगा।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के त्यागपत्र दिए जाने की वजह से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि सांविधानिक संकट खड़ा न हो, इसे देखते हुए प्रदेश हित में केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया।

काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा और केंद्रीय मंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को छोड़कर सभी विधायक व सांसद विधानमंडल दल की बैठक में शाम 3:00 बजे उपस्थित रहेंगे। जिसके बाद राज्य को नया मुख्यमंत्री मिलेगा।New CM of Uttarakhand

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: फौज में जाना चाहता था करन, डिप्रेशन ने ले ली जान 

मीडिया में चल रही कयास बाजी की बात करें तो अब तक मुख्यमंत्री के नाम पर आधा दर्जन विधायकों का नाम सुर्खियों पर आ चुका है जिनमें मंत्री सतपाल महाराज, मंत्री धन सिंह रावत, विधायक रितु खंडूरी, विधायक पुष्कर धामी, मंत्री बिशन सिंह चुफाल और वरिष्ठ मंत्री बंशीधर भगत का नाम भी मुख्यमंत्री के लिए सुर्खियों में बताया जा रहा है लेकिन भाजपा में विधानमंडल दल की बैठक के बाद ही नया नाम सामने निकल कर आएगा ऐसी संभावनाएं भी है मुख्यमंत्री का नया नाम सबको चौंका सकता है।New CM of Uttarakhand

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें