- जिला विकास प्राधिकरणों से अनिवार्य नहीं नक्शा पास कराना : प्रेमचंद अग्रवाल
देहरादून। संसदीय कार्य एवं आवास विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, जिला विकास प्राधिकरणों से नक्शा पास कराना अनिवार्य नहीं है। यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से नक्शा पास कराना चाहता है तो वह आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के 15 दिन के भीतर प्राधिकरणों को नक्शा पास कराने की समय सीमा तय की गई है। कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी ने सदन में जिला विकास प्राधिकरणों का मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल किया कि पहाड़ों में जहां साइकिल नहीं जा सकती है वहां आवासीय भवन के नक्शा पास करने के लिए पार्किंग का प्रावधान किया गया। सवाल के जवाब में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, अल्मोड़ा जिले में 2017 में जिला विकास प्राधिकरण का गठन किया गया था। लेकिन, प्राधिकरणों से नक्शा पास कराने की अनिवार्यता नहीं है। विभाग की ओर से प्राधिकरणों के कामकाज में तेजी लाने के लिए नई नियुक्तियां की गई। इसके अलावा, नक्शा स्वीकृत करने के लिए एप भी तैयार किया गया।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें