देहरादून- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि प्रदेश में जल्द ही मनरेगा के कार्यदिवस 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन किए जाएंगे, जिसके लिए राज्य फंड से धनराशि की व्यवस्था की जाएगी। राज्य रोजगार गारंटी परिषद् की आज आयोजित बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। इस दौरान प्रदेश के बेरोज़गारों को रोज़गार प्रदान करने के उद्देश्य से “उत्तराखंड आजीविका एप” लॉन्च किया गया। इससे पलायन रोकने में भी काफी मदद मिलेगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारियों को मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों की 15 दिनों में जिला स्तर पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण के लिए सुनियोजित तरीके से कार्य करने के भी निर्देश दिए। हमारी सरकार श्रमिकों को रोज़गार प्रदान करने तथा उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए कृतसंकल्पित है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
3 thoughts on “देहरादून- (बड़ी खबर) सीएम ने किया आजीविका ऐप लॉन्च, मनरेगा को लेकर भी किया यह बड़ा ऐलान”
Comments are closed.
पहले जो मनरेगा कर्मी हैं उनके बारे मै तो कुछ सोचे उत्तराखंड सरकार हम लोग पिछले 13-13 सालों से काम कर रहे हैं आप बात करते हैं 100 से 150 दिन मानव दिवस करने की।
क्या मनरेगा कर्मचारियों के लिए कुछ करेगी सरकार?
पहले मनरेगाकर्मियों के लिए तो कुछ करे सरकार पिछले 12-13 साल होगये है हम लोगों को मानदेय तक सही समय मैं नहीं मिलता है। क्या कभी कुछ होगा मनरेगा कर्मियों के लिए
अब क्या पेसंन चाहिए ?