देहरादून :(बड़ी खबर) भ्रष्टाचार के आरोप में 200 से अधिक सरकारी कर्मियों पर कार्रवाई, CM की अपील सीधे 1064 पर शिकायत करें

खबर शेयर करें -
  • ऊपर तक देना है, ऊपर तक जाता है कहने वालो की 1064 पर शिकायत करें : धामी
  • भ्रष्टाचार के आरोप में 200 से अधिक सरकारी कर्मियों पर कार्रवाई
  • 2 आईएएस, आईएफएस,पीसीएस भी भ्रष्टाचार में हुए सस्पेंड


देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से स्पष्ट कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस… किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
“मीडिया” से बातचीत में श्री धामी ने कहा कि “ऊपर तक जाता है, ऊपर तक देना होता है ” कह कर पैसा मांगने वाले अधिकारियों कर्मचारियों की शिकायत 1064 पर करे। उन्होंने कहा शिकायतकर्ता को डरने की जरूरत नहीं है,सरकार उन्हें पूर्ण सुरक्षा देगी।


सीएम धामी ने हाल ही में हरिद्वार नगर निगम भूमि घोटाले मामले में दो आईएएस और एक पीसीएस को सस्पेंड कर उनके खिलाफ विजलेंस जांच कराने मामले पर कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को सहन नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि कुछ लोग ये कहते थे कि भ्रष्टाचार मामलों में छोटी मछलियां पकड़ी जाती है,बड़ी छूट जाती है जबकि ये आरोप इसलिए गलत है कि हमने पहले भी आईएफएस और अन्य अधिकारियों को भ्रष्टाचार में जेल भेजा है।


उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले दर्जनों लोगों को जेल भेजा उनपर गैंगस्टर तक लगाई है। सरकार ने सख्त नकल विरोधी अध्यादेश भी राज्य में लागू किया जिसके बाद हजारों युवाओं को सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता से रोजगार मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी


विपक्ष के आरोपों के सवाल पर सीएम धामी कहते है कि हम यही कहते है,उनके पास भ्रष्टाचार संबंधी कोई ऐसी शिकायतें है तो वे विजलेंस में प्रमाण सहित दर्ज करवा सकते है या उन तक पहुंचा सकते है। हम विश्वास दिलाते है कि सरकार निश्चित रूप से कारवाई करेगी।
श्री धामी ने कहा कि तहसील स्तर पर कार्य संस्कृति में बदलाव की जरूरत है,आम आदमी के कार्यों के प्रति प्रशासनिक अधिकारी ध्यान कम दे रहे है इस लिए उनको हिदायत दी गई है। श्री धामी ने कहा कि वे खुद तहसील का औचक निरीक्षण करने जा सकते है।
उन्होंने कहा ऑनलाइन प्रमाणपत्रों के आवेदन की संघनता से जांच कर ही प्रमाणपत्रों को समयबद्धता से जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : इस परीक्षा के लिए 5 अगस्त तक आवेदन


इस कार्य में कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्री धामी ने कहा कि परिवार रजिस्टर में हेर फेर करने , फर्जी दस्तावेजों से आधारकार्ड,वोटर कार्ड ,आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कर्मचारी भी जांच अधिकारियों की नजर से बचने नहीं चाहिए।
सीएम धामी ने कहा कि विजलेंस के रडार पर कई अधिकारी है जिनकी शिकायतें आई है। आय से अधिक संपत्तियों को रखने वाले, बेनामी संपतियों को रखने वाले ऐसे कई अधिकारियों की भी जांच पड़ताल, वित्त एजेंसियां कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) निजी स्कूल की शिकायत DM के पहुंचते ही स्कूल प्रशासन के फूले हाथ पैर, तत्काल कर दिया फरियादी का काम


उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने दो सौ से अधिक भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कारवाई की है और ऐसा किसी भी पूर्ववर्ती सरकार में नहीं हुआ है।
श्री धामी ने कहा कि सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों से कार्य संस्कृति में बदलाव की अपेक्षा है। इस बारे में विभागाध्यक्षों को दिशा निर्देश दिए जा चुके है।

KhabarPahad-App
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें