उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 मैदान से लेकर पहाड़ तक पूरे प्रदेश में अपने पैर जमाने लगा है लगातार बढ़ रहे संक्रमण की वजह से राज्य में हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में 2 और संक्रमित आए हैं शुक्रवार को कुल 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोनावायरस कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 153 पहुंच गया है।
देहरादून- कर्मचारियों के लिए जारी आदेश, नहीं समझे तो होगी सख्त कार्रवाई


राज्य में देहरादून, उधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार जिले लगातार कोरोनावायरस की चपेट में आते जा रहे हैं, इसके अलावा बागेश्वर, अल्मोड़ा, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली इन जिलों में भी कोरोना वायरस प्रवासियों के साथ पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंच गया है लिहाजा सरकार लॉकडाउन 4 (LOCKDOWN4.0 )के साथ दी गई छूट के अलावा होम क्वॉरेंटाइन और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को सावधानीपूर्वक अपनी जिम्मेदारी का पालन करने की अपील कर रही है, साथ ही सरकार लगातार जिला प्रशासन को मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दे रही है बावजूद इसके राज्य के कई इलाकों से क्वॉरेंटाइन के उल्लंघन के मामले भी सामने आ रहे हैं।
उत्तराखंड- कुमाऊं कमिश्नर (COMMISSIONER) के साथ CM के सचिव भी बने अरविंद ह्यांकी
राज्य में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमित मामले न सिर्फ पहाड़ी क्षेत्रों में चिंता का विषय बने हैं बल्कि मैदानी इलाकों में भी लोग इस संक्रमण के फैलने की वजह से दहशत में आते जा रहे हैं हालांकि सरकार पूरी तरह से इस महामारी से निपटने का दावा कर रही है।
उत्तराखंड- घरेलू उड़ानों की तैयारी में जुटा राज्य का यह एयरपोर्ट (AIRPORT)

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें