Corona Update उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 ने अपना चौथा शतक लगा दिया है मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से 51 लोगों को कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है खासकर इस बार कोरोना के टारगेट पहाड़ी जिले रहे हैं। मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अभी 3530 जांच रिपोर्ट में पेंडिंग है जबकि 749 जांच सैंपल मंगलवार तक और भेजे जा चुके हैं लगातार कोरोनावायरस कोविड-19 की जांच संख्या की पेंडेंसी इस बात की संकेत करती है कि अभी राज्य में कोरोनावायरस का खतरा टलने वाला नहीं है अब देखिए राज्य के जिलेवार ताजा आंकड़े।
हल्द्वानी- क्वॉरेंटाइन (QUARANTINE) सेंटर में बेहतर व्यवस्था करने में सरकार फेल : यूथ कांग्रेस

नैनीताल पॉजिटिव केस 136
देहरादून पॉजिटिव केस 74
उधम सिंह नगर पॉजिटिव केस 50
हरिद्वार पॉजिटिव केस 28
टिहरी गढ़वाल पॉजिटिव केस 25
पिथौरागढ़ पॉजिटिव केस 17
अल्मोड़ा पॉजिटिव केस 15
चमोली पॉजिटिव केस 11
पौड़ी गढ़वाल पॉजिटिव केस 10
उत्तरकाशी पॉजिटिव केस 10
बागेश्वर पॉजिटिव केस 8
चंपावत पॉजिटिव केस 8
रुद्रप्रयाग पॉजिटिव केस 3
प्राइवेटलैब पॉजिटिव केस 5
कुल पॉजिटिव केस 400
इन आंकड़ों के साथ ही राज्य में कोविड-19 का रिकवरी रेट घट कर 16 % में पहुंच गया है और कोरोना वायरस का डबलिंग रेट लगभग 4 दिन हो गया है अब तक राज्य में कोविड-19 कोरोनावायरस संक्रमित चार व्यक्तियों की मौत हुई है, 400 में 64 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 329 केस एक्टिव है जो राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।
उत्तराखंड- (गजब हाल) यहां ट्रांजिट कैंप से 900 चादर चोरी, क्वॉरेंटाइन सेंटर से नल की टोटी भी गायब

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें