सुर सम्राट गोपाल बाबू के जन्मोत्सव मची धूम

चौखुटिया- सुर सम्राट गोपाल बाबू के जन्मोत्सव मची धूम, लोकगायकों ने बांधा समा

खबर शेयर करें -

चौखुटिया- मंगलवार को उत्तराखंड के सुर सम्राट स्व गोपाल बाबू गोस्वामी जी का 79 वॉ जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर चॉदीखेत चौखुटियॉ उनकी जन्मस्थली पर रंगारंग कार्यक्रमों से जन्मोत्सव की शुरूआत हुई। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि समाजसेवी राहुल अरोरा, स्व. गोपाल बाबू की धर्मपत्नी मीरा गोस्वामी व गणेश कांडपाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत उनके सुपुत्र उत्तराखंड के सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने अपने पिता जी को समर्पित गीत देवी बाराही…गीत गाकर की।

यह भी पढ़े 👉.हल्द्वानी- (बड़ी खबर) मेडिकल कॉलेज के नाम एक और उपलब्धि, इस बीमारी के जांच होगी अब यहां की वायरोलॉजी लैब में, अब तक PGI लखनऊ होती थी जांच

इसके बाद आये बालिकाओं के छोलिया नृत्य ने धूम मचा दिया। बालिकाओं के छोलिया नृत्य को देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। छोटी-छोटी बालिकाओं ने एक से बढक़र एक करतब दिखाये। पहली बार चौखुटियां में बालिकाओं को छोलिया नृत्य देख पूरे पंडाल में जोश भर दिया। लोकगायिका दीपा नगरकोटी ने घम-घमा घम हुडक़ी बाज गीत से पूरा पंडाल थिरक उठा। उन्होंने अपने गीतों से लोगों को भरपूर मनोरंजन किया। इसके बाद आये लोकगायक
जितेन्द्र तोम्क्याल ने रुमाली का गाठा… ओ रंगीली धना…घुमक्या बादल..ओ दीपा भाबरा..लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। उनके गीत पर मंच में लोककलाकार लक्ष्मण सिंह ने जबरदस्त नृत्य से लोगों को दिल जीत लिया। लोकगायक इंदर आर्य ने तेरो लहंगा, मधुली हिट दगाड़ा, बोल हीरा बोल गीतों से दर्शकों को खूब जूझाया। सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी कमला की बोई, गोपूली गीत से समा बांध दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(दुःखद) स्कूल वैन से उतरकर आ रही बच्ची को कार ने रौदा

यह भी पढ़े 👉.हल्द्वानी- इस तारीख से शुरू होगा कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, इनको लगेगी वैक्सीन

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां रम्माण मेले का आयोजन की शानदार तस्वीरें

पहली बार चौखु़टियां में समाज सेवी राहुल अरोरा ने कार्यक्रम में 200 लोगों को कंबल और बच्चों को 200 स्कूली बैग वितरण किये। गरीब लोगों ने कंबल पाकर समाजसेवी अरोरा का आभार जताया। वही गोस्वामी परिवार ने समाजसेवी राहुल अरोरा का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश काण्डपाल द्वारा की गई। इससे पहले मुख्य अतिथि समाजसेवी राहुल अरोरा को गोपाल बाबू गोस्वामी जी के धर्मपत्नी मीरा गोस्वामी व उनके सुपुत्रों ने सोल ओड़ाकर स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) हल्द्वानी में ED छापे से हड़कंप

यह भी पढ़े 👉.उत्तराखंड- यहां दो बच्चों के पिता ने प्रेमिका से फोन पर की बात और उठाया यह आत्मघाती कदम

गोस्वामी परिवार ने भजन सम्राट अनूप जलोटा, बॉलीबुड अभिनेत्री हिमानी भट्ट शिवपुरी, अभिनेता हेमन्त पान्डे, कृष्णा सिंह बिष्ट, सावधान इंडियॉ के खूबसूरत एक्टर करन शर्मा, देवेन्द्र सिंह कोरंगा, प्रदीप सिंह रावत, देवकी नन्दन काण्डपाल, शेखर उपाध्याय, हयात सिंह राजपूत, पुष्कर नयाल, दिनेश बिष्ट, अंजू पान्डे, सतीश पाण्डेय का सभी कलाकारों का मीरा गोस्वामी, रमेश बाबू गोस्वामी व गोस्वामी बन्धु व समस्त गोस्वामी परिवार दिल से सभी का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़े 👉.नैनीताल- पर्यटन सीजन से पहले ऐसे बदलेगी सरोवर नगरी की तस्वीर, DM बंसल खुद फील्ड में उतर कर कर रहे निरीक्षण

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments