- प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या, रा०३०का०/रा०बा०३०का० सीमित विभागीय परीक्षा-2024
देहरादून – एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्याः A-3/DE(Principal) (मा०शि०) / S-1/2024, दिनांक 11.03.2024 के सापेक्ष मा० उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में योजित विभिन्न रिट याचिकाओं में मा० उच्च न्यायालय द्वारा अधिकतम आयुसीमा 50 वर्ष (आयु गणना की विनिश्चायक तिथि 01 जुलाई 2024) को पार करने वाले याचीगण को आवेदन करने के अंतरिम आदेश पारित किये गये है।
उपरोक्त के अनुपालन में प्रश्नगत विज्ञापन के सापेक्ष आवेदन किए जाने हेतु याचीगण को उनके द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना (मो० न०/ ई-मेल) पर लिंक प्रेषित किया जा रहा है, जिसके सापेक्ष याचीगण दिनांक 26.04.2024 से दिनांक 02.05.2024 तक आवेदन कर सकते है। जिन याचीगण को लिंक के माध्यम से आवेदन करने में समस्या हो, वे मा० उच्च न्यायालय द्वारा उनके पक्ष में पारित आदेश की प्रमाणित प्रति के साथ आयोग कार्यालय के आई०टी अनुभाग में दिनांक 29.04.2024 से 02.05.2024 तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें