उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रवासियों को घर लाने के चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार सुबह 4:00 बजे गुजरात के सूरत से काठगोदाम को और दोपहर 1:00 बजे पुणे से हरिद्वार के लिए उत्तराखंड के 12-12 सौ प्रवासियों को लेकर ट्रेन रवाना हुई। इसी क्रम में उत्तराखंड पुलिस की ऑफिशियल फेसबुक पेज में जानकारी दी गई है कि 12 मई को सुबह 4:00 बजे सूरत से हरिद्वार के लिए और दोपहर 2:00 बजे बेंगलुरु से 1331 प्रवासियों को लेकर हरिद्वार के लिए ट्रेन प्रस्थान करेगी। सरकार द्वारा प्रवासियों से निवेदन किया गया है कि जिन प्रवासियों के पास मोबाइल फोन कॉल या एसएमएस आया है केवल वही स्टेशन तक आएंगे। सरकार धीरे-धीरे सब को लाने का प्रयास कर रही है।

गौरतलब है कि देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासियों को लाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है बस और रेलगाड़ी के माध्यम से लगातार विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासियों को वापस लाने का कार्य किया जा रहा है सरकार अब तक 30,000 से अधिक प्रवासियों को उत्तराखंड ले आई है और यह कार्य बदस्तूर जारी है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “Breaking News- सूरत, पुणे के बाद अब बेंगलुरु से प्रवासियों को लाएगी ट्रेन”
Comments are closed.
Abe mumbai reh gya….. 😂