Bageshwar- कपकोट क्षेत्र के शामा पुलिस क्षेत्र अन्तर्गत पोस्ट आफिस भनार के पोस्टमेन कि गहरी खाई में गिरने से मौत हो गयी है, मृतक पोस्टमेन यश शर्मा, पानीपत हरियाणा का निवासी है, भनार पोस्ट आफिस में पोस्ट मेन के पद पर कार्यरत था, हादसा खड़लेख, शामा के बीच हुआ था, मृतक यश शर्मा साईकिल से सफर कर रहा था, राहगीरों ने साईकिल झाड़ी में अटकी हुई, देख नीचे गिरे होने कि आंशका, को देखते हुए एसडीआरफ और फायर विग्रेड कपकोट कि टीम कि मदद ली, एनडीआरएफ कि टीम ने गहरी खाई लगभग 600 मीटर से मृतक पोस्टमेन यश शर्मा के मृतक शरीर का रेस्क्यू किया गया है ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें