लॉकडाउन में घर पर इन महिलाओं ने बनाया शानदार corona जागरूकता गीत ..

खबर शेयर करें -

इस समय पूरा विश्व कोरोना जैसी घातक बीमारी से जूझ रहा है, देश पूरी तरह लॉक डाउन है, कोरोना से बचने के लिए केवल सावधानी’ घर पर ही रहना है’ इन हालातों में जागरूकता बेहद जरूरी है, गीत संगीत भी कोरोना को मात देगा क्योंकी आप जितने जागरूक होंगे उतनी अच्छी तरह कोरोना को मात दे सकेंगे, corona awareness song

हलद्वानी में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार में कार्यरत 2 महिलाओं ने लॉक डाउन के चलते घर बैठे कोरोना पर जागरूकता को लेकर एक गाना तैयार किया है, इस गाने के बोल हैं….

‘जागें हम सारे हिम्मत ना हारें, कोरोना को हमने हराना है’ उलझन है भारी, कर लें तैयारी…..कोरोना है महामारी, कांपी दुनिया सारी…कोरोना को हमने हराना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) 14 साल पुरानी समस्या का IAS दीपक रावत ने एक दिन में किया समाधान
जागें हम सारे हिम्मत ना हारें
श्रद्धा तिवारी

इस गाने में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से यह समझाने की कोशिश की गई है की आपको सामाजिक दूरी कैसे बनानी है, अपने घरों में ही रहना है, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में कार्यरत जिन 2 लोगो ने इस गाने को तैयार किया है उनके मुताबिक यह बेहद जरूरी हो गया है की स्थानीय नागरिक होने के नाते आम जनता को कोरोना से सावधानी के बारे में गीत के
माध्यम से जागरूक किया जाये, corona awareness song

शमिष्ठा

शमिष्ठा पश्चिम बंगाल से ताल्लूक रखती हैं जबकि श्रद्धा तिवारी उत्तराखंड के हलद्वानी से, लिहाज़ा आम जनता के बीच शमिष्ठा ने अपनी बात अंगेजी भाषा मे रखी, जबकि श्रद्धा तिवारी ने कुमाउँनी भाषा मे, जिससे स्थानीय लोगो को समझने में आसानी हो, यही नही जिस तरीके से कोरोना फाइटर्स जैसे पुलिस, डॉक्टर, मीडिया अपना बेहतर योगदान दे रहे हैं, हम भी गीत संगीत के माध्यम से इस विपदा की घड़ी में अपना योगदान दे सकें और गीत संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर सकें, corona awareness song

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां शिक्षक गायब, भोजन माता के भरोसे बच्चे, पढ़ाये या खिलाए
वृतांत

वृतांत भी हल्द्वानी के रहने वाले हैं, को एक निजी स्कूल में 12वी क्लास की परीक्षा दे चुके हैं, और संगीत में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उन्होंने भी अपने गाने के जरिये उन सभी लोगो का धन्यवाद किया है जो कोरोना जैसी घातक बीमारी से पड़ रहे हैं, गाने के बोल हैं…. ‘धन्यवाद देता हूं तुझको मेरे यारा’

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -यहाँ झूठा मुकदमा कराने पर मुख्य कृषि अधिकारी पर 2 लाख का जुर्माना
‘धन्यवाद देता हूं तुझको मेरे यारा’

कोरोना को हराने के लिए यह जरूरी है की हम जागरूक बने, लोगों को भी जागरूक करें, घरों में रहे सावधानी बरतें, औऱ अपने गीत संगीत के जरिये उन लोगो का धन्यवाद जरूर करें तो 24 घण्टे कोरोना से जंग लड़ रहे है। शमिष्ठा, श्रद्धा औऱ वृत्तांत के ये बोल लोगो मे जरूर जागरूकता पैदा करेंगे और उन्हें कोरोना के प्रति सावधान भी करेंगे। corona awareness song

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments