नैनीताल : पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी को भारत रत्न देने व जन्म शताब्दी वर्ष मानने की अपील

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने की मांग — पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी को भारत रत्न देने व जन्म शताब्दी वर्ष को समारोहपूर्वक मनाने की अपील

नैनीताल। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया है कि विकास पुरुष, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पं. नारायण दत्त तिवारी के जन्म शताब्दी वर्ष को राज्य सरकार द्वारा समारोह के रूप में मनाया जाए तथा उन्हें भारत रत्न सम्मान प्रदान करने की संस्तुति केंद्र सरकार से की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : नगर आयुक्त परितोष वर्मा चार्ज लेते ही एक्शन मोड में

डॉ. उपाध्याय ने कहा कि जिस प्रकार भारत सरकार ने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय का नाम गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा गढ़वाल विश्वविद्यालय का नाम हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय रखा है, उसी प्रकार कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल का नाम स्व. पं. नारायण दत्त तिवारी विश्वविद्यालय नैनीताल रखा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने इस जिले को दिया दिवाली का तोहफ़ा

उन्होंने कहा कि स्व. तिवारी उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और उत्तराखंड की पहली निर्वाचित सरकार के भी मुख्यमंत्री रहे। इसके साथ ही वे केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी आसीन रहे।

डॉ. उपाध्याय ने बताया कि आगामी 18 अक्टूबर 2025 को स्व. पं. नारायण दत्त तिवारी की जन्मशताब्दी व पुण्यतिथि दोनों ही हैं। ऐसे में यह अवसर राज्य सरकार के लिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का ऐतिहासिक अवसर है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां पहुंचीं बॉलीवुड स्टार सारा अली खान

उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दिशा में कदम उठाते हैं, तो उनका नाम उत्तराखंड के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाएगा।

Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें