हल्द्वानी- शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम छू रहा अम्रपाली संस्थान, ऐसे किया गया नये छात्रों का ‘अभिनंदन’

खबर शेयर करें -

Haldwani News- शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम छू रहे आम्रपाली संस्थान (Amrapali Group of Institutes) ने नये छात्र – छात्राओं के स्वागत के लिए ‘ अभिनंदन 2021 ‘ का आयोजन किया गया । इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति से विद्यार्थी झूमते रहे । कार्यक्रम का प्रारम्भ कार्यक्रम समन्वयक एवं प्लेसमेन्ट निदेशक डा ० सिद्धार्थ शर्मा द्वारा स्वागत भाषण देकर किया गया । विशिष्ट अतिथि प्रो ० ( डा ० ) एन ० के ० जोशी जी कुलपति कुमाँऊ विश्वविद्यालय नैनीताल एवं संस्थान के प्रबंधनगण नरेन्द्र ढींगरा , डा ० संजय ढींगरा एवं श्रीमती बिन्दू चावला द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया ।

प्रो ० जोशी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक लक्ष्य होना चाहिए और विद्यार्थी जीवन में तो लक्ष्य बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । इस लक्ष्य को साधना अत्यन्त ही कठिन है जिसे केवल कठोर एवं निरन्तर परिश्रम के द्वारा ही पूर्ण किया जा सकता है । विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में स्वअनुशासन का पालन करते हुए अपने ज्ञान अर्जन एंव कौशल विकास के लिए प्रत्यन्तशील रहना चाहिए । कार्यक्रम में छात्रों की भावविभोर प्रस्तुतियों को देखते हुए उन्होंने कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं । Amrapali Group of Institutes

कार्यक्रम में श्रीमती बिन्दू चावला द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर विशिष्ठ अतिथि का स्वागत किया गया । सचिव नरेन्द्र ढींगरा ने स्मृति चिन्ह देकर एवं डा ० संजय ढींगरा ने शॉल उठाकर विशष्ठ अतिथि डा ० जोशी का स्वागत सत्कार किया । मुख्य अतिथि डा ० धन सिंह रावत उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखण्ड सरकार अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण सम्मिलित नहीं हो सके परन्तु उन्होंने संदेश भेजकर नवागतुक विद्यार्थियों को संस्थान में प्रवेश लेने के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । Amrapali Group of Institutes

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आम्रपाली संस्थान तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है । संस्थान से पास होकर विद्यार्थियों ने ना केवल भारत अपितु पूरे विश्व में संस्थान का नाम रोशन किया है । संस्थान आगामी वर्षों में नित नवीन उँचाइयों को छुएगा उन्होंने ऐसा विश्वास व्यक्त किया ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) परिवहन विभाग में अधिकारियों के तबादले

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र – छात्राओं ने शास्त्रीय नृत्य कुमाँऊनी नृत्य , पारम्परिक राजस्थानी नृत्य , गिद्दा , भांगड़ा और फिल्मी गीतों पर डांस कर दर्शक विद्यार्थियों को झूमने पर मजबूर कर दिया । सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए रंगारंग कार्यक्रम में रैंप शो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा । नवागतुक विद्यार्थियों में से प्रतिभा , ड्रेस , रेम्पवॉक एंव प्रश्नोत्तर के माध्यम से संस्थान में मिस्टर एंव मिस फ्रेशर चुने गये । मिस्टर फ्रेशर ए ० जी ० आई ० मनन उपाध्याय , मिस फ्रेशर ए ० जी ० आई ० दीपिका जोशी को , मिस्टर बैस्ट टैलेंट अमितेश असवाल , मिस बैस्ट टेलेंट भारती चिलवाल , मिस्टर बैस्ट पर्सनॉलिटी आकाश कंडा एवं मिस बैस्ट पर्सनॉलिटी सोनिया और मिस्टर बैस्ट एटायर तन्मय धडकिया और मिस बेस्ट एटायर हिमांशी राधव को चुना गया ।Amrapali Group of Institutes

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-( बड़ी खबर) इन 7 जिलों में जल्द ईएसआई से मिलेगा इलाज

कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं ने फिल्मी गीत प्रस्तुत कर समा बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी तो दूसरी ओर पारम्परिक कुमाँऊनी लोकगीत की लुभावनी प्रस्तुति कर मंत्रमुग्ध कर दिया । विद्यार्थियों ने भारत के पहले परमवीर चक विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा के जीवन को लघु नाटिका के माध्यम से दर्शकों को भावविभोर कर दिया । संस्थान के अध्यक्ष श्री सी ० एल ० ढींगरा ने कहा कि अध्यापक की भूमिका एक पथ प्रदर्शक की है जिनका कार्य विद्यार्थियों को सही रास्ता दिखाना है जिसे हमारे अध्यापक बखूबी निभा रहे है । यही संस्थान की सफलता का राज है ।

उन्होने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से कहा कि वे पारस्परिक सहयोग की भावना को और बढ़ाते हुए शिक्षा क्षेत्र में हल्द्वानी का नाम पूरे देश में ही नहीं अपितु पुरे विश्व में रोशन करें गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ ही समाज के निर्माण में योगदान दे । और वातावरण को स्वच्छ रखने में भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाये । साथ ही उन्होंने कोरोना काल में शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन शिक्षण के प्रयासों के लिए भी धन्यवाद दिया । संस्थान के प्रबंधनगण ने इस अवसर पर विद्यार्थियों का आवाहन किया कि वे समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों और व्यसनों से दूर रहें तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करें क्योंकि उनका जीवन संस्थान , उनके परिवार और समाज के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है ।Amrapali Group of Institutes

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) अब पर्यटन विभाग में भी तबादले, इन अधिकारियों को मिले जिले

नवागंतुक विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनन्द उठाया और अभिनन्दन 2021 ” की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान प्रांगण में कदम रखते ही अपने व्यक्त्वि को निखारने के लिए इस प्रकार के आयोजन उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहयोग करते हैं । कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष श्री सी ० एल ० ढींगरा , सचिव श्री नरेन्द्र ढींगरा , सी ० ई ० ओ ० डा ० संजय ढींगरा , कोषाध्यक्ष श्रीमती बिन्दू चावला , होटल प्रबंधन विभाग के सी ० ओ ० ओ ० प्रो ० एस ० के ० सिंह , कम्प्यूटर एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक डा ० एम ० के ० पाण्डे , प्रबंधक विभाग के निदेशक डा ० ऋत्विक दूबे , फार्मेसी विभाग की प्राचार्या डा ० गरिमा गर्ग , कुलसचिव डा ० पंकज शाह , श्री सुभाष मोंगा , श्री दिनेश मानसेरा , श्री नरेन्द्र जी विभिन्न संकाय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे । अंत में कार्यक्रम के सह समन्वयक श्री प्रशांत राजपूत ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया ।Amrapali Group of Institutes


खबर शेयर करें -
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

[wp-post-author]

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments