उत्तराखण्ड के कैबनेट मंत्री सतपाल महाराज को उच्च न्यायालय ने क्वेरेन्टीन QUARANTINE उल्लंघन मामले में नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है । न्यायालय ने सरकार से भी ये पूछा है कि क्या इस राज्य में दो कानून लागू हैं ? देहरादून नीवासी उमेश शर्मा ने जनहित याचिका दायर कर न्यायालय से कहा है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने 20 मई से 3 जून तक होम क़वेरेन्टीन किये जाने के बावजूद दो कैबिनेट मीटिंग और एक जनता मिलन में हिस्सा लिया । बताया कि मंत्री जी के घर के बाहर देहरादून के जिलाधिकारी और सी.एम.ओ.का नोटिस चस्पा है, जिसमे साफ लिखा है कि न तो आप घर से बाहर जाएंगे और न ही कोई आपसे मिलने घर आएगा ।
हल्द्वानी- क्वॉरेंटाइन (QUARANTION) प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर होगी एफ आई आर : DM
बावजूद इसके मंत्री जी व उनका परिवार नियमों का उल्लंघन करता दिखा है । याचिकाकर्ता के अधिवक्ता गोपाल के.वर्मा ने बताया की उन्होंने न्यायालय से कहा कि इस राज्य में दो नियम कानून कैसे हो सकते हैं ? यहां आम आदमी उल्लंघन करे तो उसके खिलाफ मुकदमा और जेल जबकि मंत्री करे तो सरकार और पुलिस चुप रहे ।मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति आर.सी.खुल्बे की खंडपीठ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार से इस बात पर जवाब देने को कहा है कि आम आदमी और मंत्री के बीच क्या फर्क है ? साथ में खण्डपीठ ने सतपाल महाराज को भी नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है ।
प्रकाश पंत : आसमान में चमकता पहाड़ का एक सितारा

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “बड़ी खबर- हाईकोर्ट ने QUARANTINE उल्लंघन मामले में सतपाल महाराज को भेजा नोटिस, सरकार से भी मांगा जवाब”
Comments are closed.
,Mera manana h ki mantri ji satpal maharaj ke uper charge sheet kar mukardama lagana sarkar ke lie zaruri h