रुड़की (हरिद्वार): पिरान कलियर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक 20 वर्षीय युवक का अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से सीधे पीड़ित युवक के मोबाइल फोन से संपर्क कर 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
बेड़पुर गांव निवासी और स्थानीय होटल संचालक नसीर ने अपने बेटे अनवर की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को दी है। नसीर के मुताबिक अनवर शनिवार को घर से यह कहकर निकला था कि वह अपने होटल जा रहा है। दोपहर के समय उसे अंतिम बार सोहलपुर रोड स्थित एक दुकान पर देखा गया था। इसके बाद से उसका मोबाइल कभी ऑन तो कभी ऑफ होता रहा।
आधी रात को आया कॉल
परिजनों को अनवर की गैरमौजूदगी खटकने लगी, तो उन्होंने खुद से उसकी तलाश शुरू की। लेकिन जब रात करीब 12 बजे अनवर के मोबाइल से नसीर के दामाद जुबैर को फोन आया, तो परिवार के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। फोन पर मौजूद अज्ञात शख्स ने कहा कि अनवर उसके कब्जे में है और अगर उसे जिंदा वापस पाना है तो रविवार दोपहर 2 बजे तक 25 लाख रुपये तैयार रखें। लोकेशन बाद में बताई जाएगी।
पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा
घटना की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि नसीर की तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक की बरामदगी के लिए सीआईयू सहित चार टीमों को लगाया गया है। पुलिस कॉल डिटेल खंगालने के साथ-साथ घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। अनवर के परिजन बेसब्री से उसके सुरक्षित लौटने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: यहाँ अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों पर भालू ने किया हमला
उत्तराखंड: आईएसबीटी चौक पर बुजुर्ग को बस ने कुचल दिया, मौके पर मौत !
उत्तराखंड: यहाँ टीका लगाने को लेकर महिलाओं में हुआ झगड़ा !
उत्तराखंड में यहाँ कॉलेज बिल्डिंग पर पेट्रोल लेकर चढ़ी छात्रा, पुलिस ने बचाई जान
उत्तराखंड: यहाँ चलते वाहन में लगी भीषण आग
उत्तराखंड: यहाँ पति के नास्तिक होने से पत्नी ने मांगा तलाक
उत्तराखंड : यहां पहाड़ में एक और जिंदगी को खत्म कर गया गुलदार
देहरादून :(बड़ी खबर) समूह-ग के 840 पदों पर युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी
देहरादून :(बड़ी खबर) इस भर्ती की आई तारीख
उत्तराखंड: शर्मनाक- रामनगर में दरिन्दों ने छात्रा के साथ की हैवानियत, एक आरोपी गिरफ्तार, छापेमारी जारी
