कोरोना वायरस को लेकर लगातार हो रहे खुलासे के बाद पूरे कुमाऊं में स्वास्थ्य महकमा बहुत ही संवेदनशीलता से निजामुद्दीन में शामिल हुई जमात के संपर्क में आए लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण में जुट गया है
क्या आज भी पाए जाते है वो आशिक…

दिल्ली के निजामुद्दीन की तबलीग जमात के लोगों के साथ संपर्क में रहे नैनीताल के आठ लोगों के नामों की लिस्ट जारी होने से हड़कंप।मल्लीताल क्षेत्र से मो.वसीम, नईम मैकेनिक और हामिद अली के नाम, तल्लीताल बूचड़खाने से मो.बसी, सानिब और महबूब, तल्लीताल के हरिनगर क्षेत्र से शाहनवाज का नाम, मॉलरोड निवासी मो.जुहैब, राशिद, काशिफ, और दिलशाद के नाम 31 मार्च को जारी लिस्ट में शामिल हुए हैं । ये लिस्ट उन लोगों की बनाई गई है जिसके संपर्क में निजामुद्दीन की तबलीग में शामिल लोग आए थे यानी इनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री है ।
Haldwani- यहां शराब तस्करों को कोरोनावायरस का भी नहीं है डर…
मल्लिताल क्षेत्र में दिल्ली के निजामुद्दीन मामले के गर्माने के बाद इन लोगों की मौजूदगी से सनसनी। क्षेत्रवासियों ने पुलिस को उनके होने की जानकारी दी। पुलिस, गोपनीय विभाग और प्रशासन के साथ डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और परिवार को अस्पताल ले गई । नैनीताल समेत उत्तराखण्ड में कुल 34 ऐसे संपर्क इतिहास वालों को पुलिस ने चिन्हित किया है । इनसे संक्रमण चारों तरफ फैलने का शक जाहिर किया जा रहा है । निजामुद्दीन की तबलीग जमात में शामिल 2500 लोगों की अब सरगर्मी से तलाश की जा रही है । पुलिस ने निजामुद्दीन जमात से आए लोगों के संपर्क में आए इन कुछ लोगों के परिवारों को रात में ही उठाकर अस्पताल में चैक आप के लिए भर्ती कराया है ।
पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ किसने किया भद्दा मजाक, जानने के लिए क्लिक करे…..

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें