उत्तराखंड:(दुखद) पति- पत्नी की दर्दनाक मौत, बच्चे हुवे अनाथ

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -


लालकुआं। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में शनिवार दोपहर को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत से जहां क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई, वहीं उनके बच्चे यतीम हो गए हैं, घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।


नगर के बजरी कंपनी निवासी रामनिवास शर्मा उम्र 56 वर्ष और उनकी पत्नी मालती शर्मा उम्र 53 वर्ष दोपहर को वीआईपी गेट क्षेत्र में अपनी चाची के निधन होने पर उनके घर को ढांढस बधाने स्कूटी द्वारा जा रहे थे, स्कूटी से वह ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में पहुंचे ही थे कि पीछे से आए अज्ञात वाहन ने सड़क के किनारे ही उनको स्कूटी समेत कुचल दिया, जिससे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, आसपास के लोगों को घटना का पता कुछ देर बाद तब लगा जब उन्होंने सड़क पर स्कूटी और महिला एवं पुरुष को क्षत-विक्षत हालत में पड़े हुए देखा, परंतु प्रत्यक्षदर्शियों को यह अनुमान नहीं हो पाया कि किस वाहन की टक्कर से उक्त दुर्घटना हुई है, घटना की सूचना पर कोतवाली के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों शवों को उठाकर 108 द्वारा हल्द्वानी भिजवाया। साथ ही क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। उक्त घटना से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) कई IAS और PCS अधिकारियों के तबादले


मृतक दंपति मूल रूप से शाहजहांपुर के निवासी हैं, उनके तीन बच्चे हैं, जिसमें बड़ा पुत्र पवन शर्मा, मझली बेटी मधु शर्मा और सबसे छोटी बेटी रुचि शर्मा है, तीनों का विवाह हो चुका है, तथा मृतक पति-पत्नी नाती पोते वाले हैं। रामनिवास सेंचुरी पेपर मिल में ठेकेदार के अंतर्गत मुंशी के पद पर कार्यरत थे। अज्ञात वाहन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पति-पत्नी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हेलमेट पहनने के बावजूद रामनिवास और उनकी पत्नी को बुरी तरह ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने पहचान होने के बाद परिजनों को सूचित कर दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे बजरी कंपनी क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है। अज्ञात वाहन की जरा सी गलती के चलते रामनिवास के हंसते खेलते परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, तथा उसके बच्चे माता-पिता की मौत से यतीम हो चुके हैं। रामनिवास उर्फ पप्पू शर्मा सेंचुरी पेपर मिल के इलेक्ट्रिकल विभाग में मुंशी के पद पर ठेकेदारी श्रमिक के रूप में कार्यरत था, तथा वह विभिन्न प्लांटों में कर्मचारी एवं अधिकारियों का चहेता था, हंसमुख एवं मिलनसार पप्पू शर्मा की मौत से मिल परिसर में भी कर्मचारी एव अधिकारियों को गहरा दुःख पहुंचा है।
इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है जल्द ही पुलिस घटना को अंजाम देने वाले वाहन को जप्त कर लेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: हमसे मजदूरी कराई जा रही है, ITI छात्रों का गंभीर आरोप, कुमाऊँ आयुक्त से कार्रवाई की मांग
यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर : तहसीलदारों के तबादले

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें