उत्तराखंड: यहां बाघ ने किया महिला पर हमला

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • घास काट रही महिला पर बाघ ने किया हमला,महिला गंभीर रूप से हुई घायल।

अल्मोड़ा-अल्मोड़ा जिले के तल्ला सल्ट लोहेड़ा हरड़ा में आज खेत में अपनी बेटी व एक अन्य महिला के साथ खेत में घास काटने गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें महिला की चीख पुकार सुन उसकी बेटी व अन्य महिला ने हो-हल्ला किया साथ ही हो-हल्ला की आवाज सुन आसपास स्थित अन्य ग्रामीणों द्वारा भी शोर मचाया गया जिसके बाद बाघ महिला को छोड़ जंगल की ओर भाग गया।

बता दें कि घायल महिला का नाम लीला देवी पत्नी महेंद्र सिंह है जिसकी उम्र 50 वर्ष है,वहीं गंभीर रूप से घायल महिला को तल्ला सल्ट हरड़ा में प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया था, जिसके बाद वन विभाग भी परिजनों के साथ रामनगर चिकित्सालय में महिला को इलाज करवाने पहुंच गया, वहीं रामनगर चिकित्सालय में महिला का उपचार चल रहा है, महिला के गुर्दन व सर पर बाघ के नाखूनों के गंभीर निशान है। वहीं घायल लीला देवी के पति महेंद्र सिंह ने बताया कि यह बाघ कई समय से उस क्षेत्र में दिखाई दे रहा है,जो अपने दो अन्य बच्चों के साथ वहां पर मौजूद है, जिसकी सूचना पूर्व में भी वन विभाग को दी गई थी,उन्होंने बाघ के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है।

घायल लीला देवी ने कहा कि वह घर के पास ही अपनी बेटी व देवरानी के साथ घास काट रही थी तभी बाघ ने पीछे से हमला कर दिया,उसने कहा कि उसने होहल्ला कर बाग से अपने आप को छुड़ाया, साथ ही पत्थर भी मारा जिससे बाघ उसे छोड़ जंगल की ओर भाग गया। मौके पर मौजूद वन विभाग का वन आरक्षी आलोक ने बताया कि महिला को हमारे द्वारा उपचार के लिए रामनगर के अस्पताल में लाया गया है,उन्होंने बताया कि हमला करने वाला लेपर्ड है या टाइगर इस बात की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती,उन्होंने कहा कि मौके पर कैमरा ट्रैप लगाने की कार्रवाई की जा रही है,जिसके बाद ही साफ पता लग पाएगा कि उस क्षेत्र में बाघ है या गुलदार, साथ ही उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों द्वारा क्षेत्र में गस्त बढ़ाने को लेकर भी निर्देशित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : भारी बारिश को लेकर नदी नालों से दूर रहने की दी चेतावनी, रूट भी डायवर्ट
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments