उत्तराखंड : यहां तारों पर चोर झूलता दिखाई देने से मचा हड़कंप

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड : तारों पर चोर झूलता दिखाई देने से मचा हड़कंप

उत्तराखंड- रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में चोरी का चोंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर चोर द्वारा अपने साथियों की मदद से हाई टेंशन लाइन की तार कटाने का प्रयास किया गया। जैसे ही चोर खंभे पर चढ़कर तार कटाने का कोशिश कर रहा था तभी अचानक से उसमें करंट आ गया। चोर इतने में कुछ समझ पाता कि वह करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झूलज गया। फॉल्ट देखने के लिए निकले बिजली कर्मचारी जैसे ही मौके पर पहुंचे तो उन्होंने चोर को तारों पर झूलता दिखाई दिया। जिसके बाद बिजली कर्मचारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। और उन्होंने जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारियों ने क्रेन बुलाकर चोर को खंभे से नीचे उतरवाया। और लोगों ने उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: इस साल इस दिन मनाया जाएगा इगास बग्वाल, जानें इसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) SSP बोले पुलिस का अपराधियों में होगा खौफ

जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात कुछ चोर मोहम्मद पुर पांडा गांव के जंगल में हाइटेंशन विद्युत लाइन चोरी करने के इरादे से पहुंचे। उनमें से एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया। जहां पर वह झुलश गया। बिजली घर पर मौजूद कर्मचारियों ने नियमानुसार कुछ देर बाद लाइन को पुनः चालू कर दिया। बिजली चालू होते ही खंभे पर चढ़ा चोर तेज करंट की चपेट में आ गया और झुलसकर खंभे पर ही लटक गया। अपने साथी को करंट से झुलसता देख, नीचे खड़े बाकी साथी तुरंत मौके से फरार हो गए। क्रेन की मदद से झुलसे हुए चोर को नीचे उतारा गया और तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर आई हैं। जिसकी जांच की जा रही हैं। जांच करने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें