उत्तराखंडः मुस्कान हत्याकांड का खुलासा, पति ने घूमाने के बहाने पहाड़ में लाकर की हत्या

खबर शेयर करें -

Tanakpur News: चंपावत जिले के टनकपुर में हुई महिला की हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। जिसका खुलासा आज पुलिस ने किया। बता दें कि टनकपुर के ग्राम बिचई में रेलवे पटरी के पास कलमठ में एक महिला लाश मिली थी। हत्या के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसी का पति निकला।

पुलिस के अनुसार रिजवान ने मृतका मुस्कान से प्रेम विवाह किया था। लेकिन वह उस पर शक करता था। जिसके बाद उसने अवैध संबंधों के शक पर मौत के घाट उतारा था। पूरी घटना 27 जनवरी की है। आज एसपी देवेंद्र पींचा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि विग 28 जनवरी को टनकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिचई में रेलवे पटरी के पास कलमठ में अज्ञात महिला का शव मिला था। पोस्टमार्टम में हत्या की बात सामने आयी तो पुलिस ने अज्ञान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अब आरोपी की तलाश में एक टीम का गठन किया गया।

वहीं मृतका की पहचान के लिए स्थानीय स्तर के साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जाकर की। इस बीच पुलिस के साथ सुराग लगा। चार अप्रैल को थाना भोजीपुरा ने विवाहित महिला के गुमशुदा होने की सूचना दी। जिसके बाद टनकपुर में मिली महिला के लाश की पहचान 22 साल की मुस्कान पुत्री हसमंत खान निवासी ग्राम घंघोरा घंघोरी थाना भोजीपुरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। अब पुलिस को इस हत्याकांड की लीड मिलने के बाद हत्यारे तक पहुंचने में आसानी हो गईं

पुलिस जांच में पता चला कि मुस्कान का निकाह उसी गांव में रहने वाले रिजवान से हुआ था। ऐसे में पुलिस को रिजवान पुत्र सईद खान पर शक हुआ तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूछताछ में रिजवान की निशानदेही पर होटल का आंगतुक रजिस्टर, होटल में ठहरने के लिए दिये गये आधार कार्ड बरामद किये। पूछताछ में उसने बताया कि उसे मुस्कान के किसी दूसरे के साथ अवैध संबंध होने का शक था। ऐसे में वह इससे पहले उसने मुंबई के हाजी अली दरगाह ले जाकर मुस्कान को समुद्र में धक्का देने की योजना बनाई। लेकिन वहां भीड़ होने से उसे ऐसा करने का मौका नहीं लगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (गजब)- बार में जमकर शराब पी फिर खाया मुर्गा, बिल देने की बारी में बोले हम एसओजी वाले है
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः पुलिस के पास पहुंची पत्नी बोली साहब मेरा पति मुझे डेट पर नहीं ले गया, फिर हुआ गजब

रिजवान पिथौरागढ़ के जौलजीवी में वेल्डिंग का कार्य करता था। ऐसे में आने-जाने व होटल में ठहरने से रिजवान टनकपुर से अच्छी तरह परिचित हो गया था। अब उसने पहाड़ लाकर मुस्कान को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। इसके बाद वह 26 जनवरी को मुस्कान को टनकपुर लाया। रात में होटल में रूका। 27 जनवरी की सुबह रेलवे स्टेशन पर चाय पी। अगले स्टेशन से ट्रेन पकड़ने की बात कहकर मुस्कान को पटरी-पटरी पैदल बिचई की तरफ लाया। जहां पुलिया के नीचे कलमठ में ले जाकर उसी के दुपट्टे से मुस्कान का गला घोंट दिया। हत्याकांड का पर्दाफाश करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक टनकपुर चंद्रमोहन सिंह, एसएसआइ बीएस बिष्ट, थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओजी प्रभारी सुरेंद्र सिंह खड़ायत समेत कई पुलिस सिपाही शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- सीएम धामी कल हल्द्वानी में, देखिए कार्यक्रम की सूची

खबर शेयर करें -
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

[wp-post-author]

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments