हाईकोर्ट

उत्तराखंड: नैनीताल हाई कोर्ट ने PCS Mains की परीक्षा पर लगाई रोक

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

नैनीताल: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने राज्य लोक सेवा आयोग (UKPSC) की छह दिसंबर 2025 को प्रस्तावित प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) और उच्च अधीनस्थ सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा पर रोक लगा दी है। यह रोक आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए गलत सवाल को लेकर दायर याचिका की सुनवाई के बाद लगाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 31 दिसंबर तक सभी बूथों पर BLA नियुक्त करने का निर्देश

हाई कोर्ट ने आयोग को निर्देश दिए हैं कि वह विवादित सवाल को हटा कर प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम फिर से जारी करे और 2022 के नियमों के अनुसार नई मेरिट लिस्ट तैयार करे। न्यायाधीश रवींद्र सिंह मैठाणी और न्यायाधीश आलोक मेहरा की खंडपीठ ने हरिद्वार के कुलदीप सिंह राठी की याचिका पर सुनवाई की। याचिका में दावा किया गया कि आयोग ने सामान्य अध्ययन में एक सवाल गलत तरीके से तैयार किया था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर) कार्मिकों का विनियमितीकरण (संशोधन) नियमावली-2025 जारी

आयोग की ओर से कोर्ट में स्वीकार किया गया कि यह सवाल गलत था और इसे हटाया जाना चाहिए। कोर्ट ने भी आयोग को निर्देश दिया कि उक्त सवाल को परिणाम में शामिल न किया जाए और मेरिट लिस्ट 2022 के नियमों के अनुसार फिर से जारी की जाए। इस फैसले के बाद आयोग अब मुख्य परीक्षा से पहले उचित कदम उठाकर परीक्षार्थियों के हितों को सुनिश्चित करेगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें