- सीयूईटी-यूजी में परीक्षा में किया बड़ा बदलाव
देहरादून: कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-स्नातक (सीयूईटी-यूजी 2025) में विषयों की संख्या 63 से घटाकर 37 कर दी गई है। हटाए गए विषयों के लिए प्रवेश सामान्य योग्यता परीक्षा (गेट) के स्कोर के आधार पर होगा।

–
सीयूईटी यूजी 2025 में अभ्यर्थियों को ज्यादा से ज्यादा पांच पेपर चुनने की अनुमति दी गई है चाहे वो विषय उन्होंने कक्षा 12वीं में पढ़े हों या नहीं। यानी छात्र सीयूईटी-यूजी में उन विषयों को भी चुन सकते हैं जिन्हें उन्होंने कक्षा 12 में नहीं पढ़ा है। इसका मतलब है कि छात्र स्नातक में किसी भी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। उसे सीयूईटी प्रवेश परीक्षा पास कर दाखिला के जरूरी कटआफ पर खरा उत्तरना होगा। 12वीं की संकाय कोई मायने नहीं रखेगी। छात्र अब अपने पिछले विषयों की परवाह किए बिना किसी भी क्षेत्र में यूजी कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

को से में को ना के या त क
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास परिसर के अतिरिक्त देहरादून के डीएवी, डीबीएस, एमकेपी और एसजीआरआर पीजी कालेज की स्नातक की 6,565 सीटों पर प्रवेश सीयूईटी-यूजी के स्कोर के आधार पर मिलेगा। डीएवी कालेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि सीयूईटी यूजी 2025 का आयोजन देशभर के 285 शहरों में 8 मई से 1 जून 2025 तक होगा। सीयूईटी यूजी 13 भारतीय भाषा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होगी। डीयू, बीएचयू, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जामिया और गढ़वाल केंद्रीय विवि समेत देश की 260 से ज्यादा विवि के स्नातक में प्रवेश दिलाने वाली प्रवेश परीक्षा सीयूईटी यूजी में इस साल कई बड़े बदलाव हुए हैं।
- सीयूईटी यूजी में इस साल कई बड़े बदलाव, विषयों की संख्या 63 से घटाकर 37 कर दी गई
- दून के कालेजों में 6,565 सीटों पर सीयूईटी-यूजी के स्कोर के आधार पर मिलेगा प्रवेश
- स्नातक में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को देनी होगी परीक्षा: प्रो. एसके सिंह
पाठ्यक्रम
- तार्किक (रिजनिंग): दिशा, समानता, रक्त संबंध, संख्या श्रृंखला, घन और पासा, पंचांग, कूटलेखन और डिकोडिंग।
- मात्रात्मक योग्यता: क्षेत्रमिति, अनुपात और प्रतिशत, त्रिकोणमिति, अंकगणित गणना,
- गति, दूरी और समय, औसत, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, बहुलक और माध्यिका।
- सामान्य ज्ञान (जनरल नालेज): भूगोल, इतिहास, राजनीति, अर्थशास्त्र, समसामयिकी, खोजें।
डीबीएस पीजी कालेज के प्रभारी प्राचार्य डा. अनिल पाल ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को यह सुनिश्चित करना है कि इस बार सोईयूटी यूजी प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों को ही एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि से संबद्ध कालेजों में प्रवेश मिलेगा। जबकि पिछले वर्ष बिना सीयूईटी वाले छात्रों को भी बाद में पहाड़ो राज्य होने के कारण प्रवेश का मौका दिया गया था। अब यह छूट यूजीसी की ओर से नहीं दी जाएगी। इसलिए सभी छात्र अनिवार्य रूप से सीयूईटी यूजी के लिए समय रहते आवेदन करें।
यह है परीक्षा पैटर्न
- कुल प्रश्न : 60
- समय अवधिः 60 मिनट
- प्रश्न प्रकार : बहुविकल्पीय (एमसीक्यू)
- अंकन गणना सही उत्तर के लिए 5 अंक, गलत उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
● श्री गुरु राम राय कालेज पथरीबाग भी अपने स्तर पर छात्र-छात्राओं को सीयूईटी-यूजी अनिवार्य रूप से देने को लेकर जागरूक करेगा, ताकि बाद में छात्र यह न कहें कि उन्हें एनटीए की इस परीक्षा के बारे में जानकारी नहीं मिली। इस बार छात्र हित में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा पैटर्न को और सरल और व्यवहारिक बनाया है।
- मेजर प्रदीप कुमार, प्राचार्य एसजीआरआर कालेज





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें