dilli bati song

उत्तराखंडः पत्रकार जीवन राज द्वारा लिखा ये झोड़ा पहुंचा एक लाख के पार, लोगों ने खूब किया पसंद

खबर शेयर करें -

Haldwani News: पत्रकार जीवन राज द्वारा लिखा गया झोड़ा एक लाख व्यूज के साथ लगातार बढ़ता जा रहा है। इस झोड़े को लोगों ने खूब पसंद किया। शादी-विवाह में भी यह झोड़ा सुनने को मिल रहा है। वैसे तो उत्तराखंड की लोक विधा में झोड़ा-चांचरी और न्योली सबसे पुराने लोकसंगीत में आते है। झोड़ा-चांचरी को आज भी कई लोकगायक जिंदा रखे हुए है। पत्रकार और गीतकार जीवन राज द्वारा लिखित एक झोड़ा-चांचरी “दिल्ली बटी” कोे सुप्रसिद्ध न्यौली लोकगायिका बबीता देवी और नंदकिशोर पांडे ने गाया है। इससे पहले भी जीवन राज कई गीत और झोड़ा-चांचरी लिख चुके है। उनके गीतों को लोग खूब पसंद कर रहे है। यह झोड़ा-चांचरी नंदा कुमाऊंनी यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां सिलिंडर से भरा हुआ ट्रक कार से टकराया, मां की मौत, बेटा घायल
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां प्रशिक्षण से नदारद रहे चार मास्टर ट्रेनर, कार्रवाई के साथ FIR के निर्देश

https://www.youtube.com/watch?v=yQ_plaOcZqY

न्यौली के लिए विख्यात लोकगायिका बबीता देवी ने अपनी आवाज से लोगों का दिल जीता है। साथ ही लोकगायक नंदकिशोर पांडे कई सुपरहिट गीत गा चुके है। पहली बार इन दोनों की जुगलबंदी झोड़ा-चांचरी मंे आपने सुनने को मिली जायेंगी। पत्रकार जीवन राज साली-भिना के बीच होने वाली नोकझोंक को इस झोड़े के माध्यम सुंदर चित्रण किया है। पत्रकार और गीतकार जीवन राज ने बताया कि जल्द उनके द्वारा लिखे गये नये गीत रिलीज होने वाले है। जिसमें कई लोकगायको की आवाज सुनने को मिलेगी। वहीं सुपरस्टार लोकगायक द्वारा एक गीत जो हमारे पुराने रीति-रिवाजों में लिखा गया उसमें मधुर आवाज दी गई है। ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक कर आप इस झोड़े-चांचरी का आनंद ले सकते है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments