- उत्तराखंड में साइंटिस्ट के 25 पदों पर नियुक्तियां
भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, देहरादून (उत्तराखंड) ने साइंटिस्ट बी के 25 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां हाइड्रोलॉजी, पैथोलॉजी, केमिस्ट्री आदि विभागों में होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 15 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता: पदानुसार हाइड्रोलॉजी, प्लांट पेथोलॉजी, केमिस्ट्री आदि विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री हो।
वेतन: 56,100 से 1,77,500 रुपये आयु सीमा: अधिकतम 35 वर्ष हो। गणना 15 जुलाई 2025 से होगी।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।
आवेदन शुल्क : 2,000 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांगों एवं महिलाओं के लिए 1,000 रुपये।
भुगतान ऑनलाइन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया
भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद की वेबसाइट (https://icfre.gov.in) पर जाएं।
होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट’ पर क्लिक करें। अब ‘Indian Council of Forestry Research and Education (ICFRE) invites online applications के व्यू पर क्लिक करें।
नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ खुल जाएगी। इसे पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
पात्र होने पर नोटिफिकेशन में दिए गए लिंक (https://recruitment. icfre.gov.in) पर क्लिककर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। आवेदन का एक प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।
- नौसेना चार्जमैन के 227 पद भरेगी
भारतीय नौसेना ने ग्रुप-बी सिविलियन में भर्ती के लिए 227 रिक्तियां घोषित की हैं। ये नियुक्तियां चार्जमैन पद पर की जाएंगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई, 2025 है। विस्तृत जानकारी इस प्रकार हैं…
योग्यता : पदानुसार भौतिकी / रसायन विज्ञान/ गणित के साथ बीएससी की डिग्री हो। या संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच में डिप्लोमा किया हो।
वेतनमान: 35,400 से 1,12,400 रुपये
आयु सीमा: पदानुसार अधिकतम 25 और 30 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 18 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।
आवेदन शुल्क
295 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन करना होगा।
परीक्षा का प्रारूप
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
प्रश्न पत्र में सामान्य बुद्धि, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक रुझान और अंग्रेजी भाषा से 25-25 प्रश्न होंगे।
प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। सभी विषयों में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
परीक्षा अवधि 90 मिनट की होगी।
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया: सबसे पहले भारतीय
नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट
(https://www.joinindiannavy.g ov.in) पर जाएं। होमपेज पर सबसे ऊपर Join Navy के Ways to Join के अंदर Civilian विकल्प पर क्लिक करें।
अगले पेज पर INCET-01/2025 विकल्प पर क्लिक करें। नये पेज पर इंडियन नेवी सिविलयन इंट्रेंस टेस्ट के नीचे INCET-01/2025 New विकल्प पर क्लिक करें।
खुलने वाले पेज को स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं और नोटिफिकेशन के नीचे एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करें।
नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
पिछले पेज पर वापस आएं। लॉगइन के नीचे न्यूज यूजर विकल्प पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। अधिक जानकारी के लिए यहां
हेल्पलाइन नंबर: 9361326160



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें